scriptलखनऊ सुपर जायंट्स पहुंचते ही ऋषभ पंत ने सीनियर खिलाड़ियों से की ये मांग | Lucknow Super Giants captain Rishabh Pant made this demand from senior players | Patrika News
क्रिकेट

लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंचते ही ऋषभ पंत ने सीनियर खिलाड़ियों से की ये मांग

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से मांग की कि वे अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करते रहें।

भारतMar 17, 2025 / 02:37 pm

lokesh verma

Rishabh Pant

Rishabh Pant

आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उनका प्रयास टीम में ऐसा माहौल बनाना है, जहां आने वाले खिलाड़ी अपनी बात खुलकर कह सकें। इसके साथ ही पंत ने टीम के सभी सीनियर खिलाड़ियों से मांग की कि वे  अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करते रहें। एलएसजी आईपीएल 2025 सीजन का अपना पहला मैच 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी, जिसकी कप्तानी पहले पंत कर चुके हैं।

सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया ये वीडियो

पंत ने सोमवार को फ्रेंचाइजी के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपने एलएसजी साथियों से कहा कि यह सिर्फ़ प्रबंधन की बात नहीं है, मुझे लगता है कि खिलाड़ियों की वजह से ही हम ऐसा माहौल बना पाते हैं। क्योंकि एक खिलाड़ी के तौर पर मैंने हमेशा यही महसूस किया है कि अगर आप अपने खिलाड़ियों का सपोर्ट करते हैं और उन्हें पर्याप्त भरोसा देते हैं तो वे आपको किसी भी स्तर पर आगे बढ़ा सकते हैं। मुझे लगता है कि समूह में बहुत अनुभव है और प्रबंधन के पास भी बहुत अनुभव है।

आईपीएल 2024 में 7वें नंबर पर रही थी एलएसजी

बता दें कि एलएसजी दो बार एलिमिनेटर में बाहर होने से पहले आईपीएल 2022 और 2023 सीजन के प्लेऑफ में पहुंची। आईपीएल 2024 में एलएसजी अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जब पिछले साल मेगा नीलामी में एलएसजी ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यह भी पढ़ें

PSL छोड़ IPL चुनने पर बोखलाया पाकिस्‍तान, MI के खिलाड़ी को पीसीबी ने भेजा कानूनी नोटिस

वरिष्ठ खिलाड़ियों से किया ये आग्रह

उन्होंने निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों से टीम के नए खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा करते रहने का भी आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि हमारे पास कई सीनियर खिलाड़ी हैं। बस अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ साझा करते रहें और उस अनुभव को इस समूह में प्रवाहित होने दें। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है, जो हम सभी सीनियर खिलाड़ियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं।

‘आइए ढेर सारी यादें बनाएं’

पंत ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हम प्रत्येक व्यक्ति पर भरोसा करते हैं कि वे सर्वश्रेष्ठ लोग हैं। इसलिए हम सभी यहां एक साथ हैं। आइए ढेर सारी यादें बनाएं, ताकि जब हम यहां से वापस जाएं तो मुझे लगता है कि हमें एक खिलाड़ी, इंसान के रूप में खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करनी चाहिए और साथ में खूब मौज-मस्ती करनी चाहिए।

Hindi News / Sports / Cricket News / लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंचते ही ऋषभ पंत ने सीनियर खिलाड़ियों से की ये मांग

ट्रेंडिंग वीडियो