लखनऊ सुपर जायंट्स
आईपीएल (IPL) के मौजूदा सीजन में पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। ऐडन मार्करम की जगह वेस्टइंडीज के पेसर शमार जोसेफ को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। ऐडन मार्करम ने LSG की तरफ से पिछले दो मैचों में ओपनिंग किया है, लेकिन उनका प्रदर्शन अपेक्षानुरुप नहीं रहा है। ऐडन मार्करम पिछले दो मैच में क्रमशः 15 और एक रन की पारी खेली है। यदि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की ओर से ऐडन मार्करम को अगले मैच में ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह ऋषभ पंत ओपन कर सकते हैं। पंत टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय टीम की ओर से ओपन कर चुके हैं, ऐसे में वह IPL में भी बखूबी इस भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं, शमार जोसेफ के शामिल किए जाने से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तेज गेंदबाजी मजबूत होगी, जिसमें शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी टीम में शामिल नहीं हुए हैं। IPL 2025 की मेगा नीलामी से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिटेन किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग-11: ऋषभ पंत (कप्तान, विकेट-कीपर), मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शमार जोसेफ, दिग्वेश राठी। इम्पैक्ट प्लेयरः प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद
पंजाब किंग्स
आईपीएल के मौजूदा सीजन में दूसरा मैच खेलने जा रही पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग-11 में किसी तरह की बदलाव की गुंजाइश नहीं दिखती है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बल्लेबाजी क्रम को देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में दोनों बल्लेबाजों को अजमतुल्लाह उमरजई के बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा था। पंजाब किंग्स के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज यदि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाते हैं तो ग्लेन मैक्सवेल को ऊपरी क्रम पर खेलने मौका दिया जा सकता है। पंजाब किंग्स ने पिछले मैच मेंं विजय कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा था और यह टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था। चूंकि अगला मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है, इसलिए पंजाब की टीम ऑलराउंडर हरप्रीत बरार को मैदान पर उतार सकती है।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग-11– प्रभसिमरन सिंह (विकेट-कीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर– नेहल वढेरा, विजय कुमार वैशाख, हरप्रीत बरार, यश ठाकुर।