कप्तान ऋषभ पंत ने किया निराश
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर मिचेल मार्श पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद ऐडन मार्करम ने निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 गेंद में 31 रन की पार्टनरशिप की। ऐडन मार्करम 18 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं 4.5वें ओवर में ऋषभ पंत 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की और चौथे विकेट के लिए 40 गेंद में 54 रन की साझेदारी की। दोनों के बीच यह साझेदारी 11.3वें ओवर में 89 रन के टीम स्कोर पर टूटी। निकोलस पूरन 30 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के संग शानदार 44 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
Rishabh Pant को 27 करोड़ में न खरीदकर, LSG बल्लेबाजों की फौज खड़ा कर देती, जो पलक झकते ही कर सकते हैं खेल खत्म
इसके बाद आयुष बदोनी ने 5वें विकेट के लिए डेविड मिलर (19 रन) के साथ 26 गेंद में 30 रन, छठे विकेट के लिए अब्दुल समद (27 रन, 12 गेंद) के साथ 21 गेंद में 47 रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से उबारा। आयुष बदोनी 33 गेंद में 1 चौके और 3 छक्के संग 41 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद अब्दुल समद भी 12 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के संग 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (3 रन) और आवेश खान ने नाबाद रहते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन तक पहुंचाया।