यह भी पढ़ें
CSK vs DC: धोनी बन सकते हैं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, दिल्ली के खिलाफ ऋतुराज के खेलने पर संशय
31 वर्षीय मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मुख्य बल्लेबाज निकोलस पूरन को आउट करके अपनी शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत, एडेन मार्करम और डेविड मिलर के विकेट चटकाए और फिर आकाशदीप को चलता कर अपना पांचवां विकेट हासिल किया। वैसे आईपीएल मैच किसी कप्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अनिल कुंबले के नाम था। उन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 16 रन देकर चार विकेट लिए थे।