scriptLSG vs CSK: अर्धशतक बेकार जाने पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा | LSG vs CSK Highlights Lucknow Super Giants Captain Rishabh Pant told the reasons for defeat against Chennai Super Kings | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs CSK: अर्धशतक बेकार जाने पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

LSG vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस हार के बाद एलएसजी के कप्‍तान ऋषभ पंत बेहद निराश नजर आए। इसके लिए सीधे तौर पर उन्‍होंने अपने बल्‍लेबाजों को जिम्‍मेदार ठहराया।

भारतApr 15, 2025 / 08:07 am

lokesh verma

LSG vs CSK Highlights: आईपीएल 2025 का 30वां मुकाबला सोमवार 14 अप्रैल को लखनऊ के भारत रत्‍न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इसके जवाब में में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। इस मैच में ऋषभ पंत ने सीजन का पहला अर्धशतक लगाया, जो कि बेकार गया। इस हार के लिए पंत ने अपने बल्‍लेबाजों को दोषी ठहराया।

हम 10-15 रन पीछे रह गए

मैच के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हमें लगता है कि एक टीम के तौर पर हम 10 से 15 रन पीछे रह गए। जब हम लय में थे, तब भी हम लगातार विकेट खोते रहे। हमें साझेदारी करते रहना चाहिए था। पिच पर गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी, लेकिन मुझे लगता है कि हम 15 रन और बना सकते थे।

अपनी बल्‍लेबाजी को लेकर कही ये बात

वहीं, उन्‍होंने अपने अर्धशतक को लेकर कहा कि मैं हर मैच के साथ बेहतर महसूस कर रहा हूं, लेकिन कभी-कभी यह नहीं हो पाता। धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहा हूं। पंत ने रवि बिश्‍नोई को अहम मौके पर गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर कहा कि हमने कई खिलाड़ियों से चर्चा की, लेकिन हम बिश्नोई को ज्यादा आगे नहीं ले जा सके, आज ऐसा (उनका आखिरी ओवर फेंकना) नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें

236 की स्ट्राइक रेट से इकाना में बरसे धोनी, पंत की पारी गई बेकार, चेन्नई ने मैच किया अपने नाम

पावरप्ले में गेंदबाजी को लेकर जताई चिंता

इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि पावरप्ले में गेंदबाजी करना हमारे लिए चिंता का विषय रहा है, लेकिन हम चीजों को वापस ला सकते हैं। एक टीम के तौर पर हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और हम सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs CSK: अर्धशतक बेकार जाने पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा

ट्रेंडिंग वीडियो