मिचेल मार्श और निकोलस पूरन चमके
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने कोलकाता नाइटराइडर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए पहले विकेट के लिए 62 गेंद में 99 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी 10.2वें ओवर में एडन मार्करम के आउट होने के साथ टूटी। एडन मार्करम 28 गेंद में 4 चौके और 2 छक्के संग 47 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन के साथ मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 30 गेंद में 71 रन की पार्टनरशिप की। मिचेल मार्श 15.2वें ओवर में 48 गेंद में 6 चौके और 5 छक्के संग शानदार 81 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन ने अब्दुल समद के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के लिए तेजी से रन जुटाए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 18 गेंद में 51 रन की साझेदारी हुई। 18.2वें ओवर में अब्दुल समद 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद निकोलस पूरन और डेविड मिलर ने मिलकर टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन तक पहुंचाया। दोनों बल्लेबाज आखिर तक नाबाद रहे। निकोलस पूरन ने 36 गेंद में 7 चौके और 8 छक्के लगाते हुए नाबाद 87 रन बनाए। वही, डेविड मिलर 4 गेंद में 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
हर्षित राणा सबसे महंगे साबित हुए
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से हर्षित राणा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, हालाकि उन्होंने 2 सफलताएं भी अर्जित की। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि आंद्रे रसेल ने 2 ओवर में 32 रन देकर एक सफलता हासिल की। इन दोनों के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स का कोई गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका।