scriptKKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स पहले करेगा बैटिंग | KKR vs LSG IPL 2025 Kolkata Knight Riders won the toss against Lucknow Super Giants and decided to bowl first | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स पहले करेगा बैटिंग

KKR vs LSG: IPL 2025 के 18वें सीजन में 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है।

भारतApr 08, 2025 / 03:21 pm

satyabrat tripathi

Kolkata Knight Riders
KKR vs LSG, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बॉलिंग का निर्णय लिया। कोलकाता नाइटराइडर्स टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत कर रहे हैं।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने टीम में एक बदलाव किया है। मोईन अली की जगह टीम में स्पेंसर जानसन को शामिल किया गया है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
टॉस जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, हम पहले बॉलिंग का निर्णय लिया है। विकेट वाकई बहुत अच्छा लग रहा है, यह इतना गर्म नहीं है। विकेट में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। एक तरफ की बाउंड्री छोटी है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं। हर कोई इस खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह खेल पूरी तरह से नए सिरे से शुरू करने के बारे में है, सकारात्मक चीजों को लेने की जरूरत है, एक बार में एक कदम उठाने की जरूरत है। लोग इसके बारे में बात करने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि क्विंटन डीकॉक और सुनील नरेन मैच विजेता हैं। हम उनके बारे में चिंतित नहीं हैं। मोईन की जगह स्पेंसर को शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें

MI-CSK-KKR को 13 साल बाद एक सीजन में हराने वाली पहली टीम बनी RCB, जानें क्यों है इस बार फेवरेट है बेंगलुरु

ऋषभ पंत ने टॉस के बाद कहा, अतीत के बारे में ज़्यादा नहीं सोच रहा हूं। सकारात्मक पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे बढ़ूंगा। एक टीम के तौर पर हम जीत रहे हैं और एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं। हम प्लेइंग इलेवन किसी तरह का बदलाव नहीं कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

कोलकाता नाइट राइडर्स- क्विंटन डी कॉक (विकेट-कीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जाइंट्स- मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, आवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीता, लखनऊ सुपर जायंट्स पहले करेगा बैटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो