scriptधोनी का चहेता, अजीबोगरीब गेंदबाजी… पिछले साल लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, अब बीजेपी में हुआ शामिल | kedar jadhav joins bjp after retirement from international cricket in june 2024 one of the close of ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

धोनी का चहेता, अजीबोगरीब गेंदबाजी… पिछले साल लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, अब बीजेपी में हुआ शामिल

Kedar Jadhav Joins BJP: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए जाधव ने 93 मैचों में 1196 रन बनाए।

भारतApr 08, 2025 / 06:05 pm

Vivek Kumar Singh

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav in BJP: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्‍य केदार जाधव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) का दामन थाम लिया। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली। केदार जाधव को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया गया। उन्होंने पिछले साल ही टी20 वर्ल्डकप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में न चुने जाने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास ले लिया था।

संबंधित खबरें

इस अवसर पर चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “केदार जाधव ने आज भारतीय जनता पार्टी जॉइन की है। उनका भारतीय खेल जगत में एक महत्वपूर्ण प्रभाव है और हम भाजपा परिवार में उनका स्वागत करते हैं।” केदार जाधव का जन्म 26 मार्च 1985 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने ऑलराउंड खिलाड़ी की भूमिका निभाई। जाधव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट से की और धीरे-धीरे अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे।

2014 में किया वनडे डेब्यू

उनका वनडे डेब्यू 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ हुआ, जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ। जाधव ने 73 वनडे मैचों में 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं, साथ ही 27 विकेट भी लिए। उनकी औसत 42.09 रही, जो उनकी निरंतरता को दर्शाती है। टी-20 में उन्होंने 9 मैच खेले और 122 रन बनाए।
आईपीएल में जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 93 मैचों में 1196 रन बनाए। उनकी अनोखी गेंदबाजी शैली और मध्यक्रम में फिनिशर की भूमिका ने उन्हें खास पहचान दी। खासतौर पर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे में 120 रनों की शानदार पारी और गेंदबाजी में योगदान उनकी यादगार पारियों में से एक है। हालांकि, चोट और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण 2020 के बाद वह भारतीय टीम से बाहर हो गए। 3 जून 2024 को 39 साल की उम्र में जाधव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। निजी जीवन में, उन्होंने 2011 में स्नेहल से शादी की और उनकी एक बेटी है।

Hindi News / Sports / Cricket News / धोनी का चहेता, अजीबोगरीब गेंदबाजी… पिछले साल लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, अब बीजेपी में हुआ शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो