scriptRR vs LSG: फिट होने के बावजूद नहीं खेले मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स का यह फैसला बना वजह | IPL 2025 Why Speed Star Mayank Yadav Out Of LSG vs RR, know the Reason | Patrika News
क्रिकेट

RR vs LSG: फिट होने के बावजूद नहीं खेले मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स का यह फैसला बना वजह

Mayank Yadav: फिट होने के बावजूद मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिल सका।

भारतApr 19, 2025 / 09:23 pm

satyabrat tripathi

Mayank Yadav
RR vs LSG: IPL 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर प्लेइंग-11 में मयंक यादव की एंट्री नहीं हुई, ऐसे में उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के लिए अगले मुकाबले का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, दोनों टीमों के बीच मुकाबले में मयंक यादव की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें

RR vs LSG: Vaibhav Suryavanshi ने फिर रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में IPL में किया डेब्यू

LSG ने क्यों नहीं दिया मौका?

दरअसल, मयंक को लखनऊ सुपर जायंट्स ने प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी। हालाकि इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल पांच खिलाड़ियों अयुष बदोनी, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके के साथ मयंक यादव का नाम भी शामिल था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने 50 रन के भीतर दो विकेट झटक विरोधी टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नतीजन, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर LSG ने आयुष बदोनी को बतौर बैट्समैन खिलाने का निर्णय लिया। ऐसे में मयंक यादव के मैदान पर उतरने की उम्मीदे खत्म हो गईं।

पांच बॉलर संग खेल रहा LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाज (आवेश खान, शार्दुल ठाकुर और प्रिस यादव) और 2 स्पिनर (दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई) के साथ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरा है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम को बैट्समैन की जरूरत थी, जिसके चलते उसे इम्पैक्ट प्लेयर आयुष बदोनी को खिलाने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: जोस बटलर नहीं जड़ पाये 8वां शतक, राहुल तेवतिया ने टूटने से बचाया कोहली का महारिकॉर्ड

LSG के मेंटर जहीर खान ने क्या कहा?

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले के दौरान LSG के मेंटर जहीर खान ने कहा कि वह चोट से लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, इसलिए हम उसे और समय देना चाहते हैं, इसलिए उन्हें प्लेइंग-11 में जगह नहीं दी गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs LSG: फिट होने के बावजूद नहीं खेले मयंक यादव, लखनऊ सुपर जायंट्स का यह फैसला बना वजह

ट्रेंडिंग वीडियो