लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान इस बार ऋषभ पंत के हाथों में होगी। उनके साथ एडन मार्करम, डेविड मिलर, मिशेल मार्श, आवेश खान, अब्दुल समद, आर्यन जुयाल, आकाश दीप जैसे कई खिलाड़ी हैं। टीम प्रबंधन के मुताबिक बुधवार शाम से इकाना स्टेडियम में शुरू हो रहे अभ्यास सत्र में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखारने के लिए एकजुट होंगे। टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ सहायक कोच लांस क्लूजनर, विजय दहिया भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर, सहायक कोच लांस क्लूजनर, विजय दहिया और खिलाड़ी आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, सिद्धार्थ एम, शमर जोसेफ, आकाश सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, दिग्वेश सिंह, प्रिन्स यादव, राजवर्धन हंगरगेकर लखनऊ पहुंच चुके हैं।