scriptSRH Playoffs Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका, बस जीतने होंगे इतने मैच | IPL 2025 playoffs Scenario for Sunrisers Hyderabad need to win atleast 7 matches out of 9 | Patrika News
क्रिकेट

SRH Playoffs Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका, बस जीतने होंगे इतने मैच

SRH IPL 2025 Playoffs Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद को अगर यहां से प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बचे हुए 9 मुकाबलों में कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। ऐसा करने पर एसआरएच के लीग के अंत में 16 अंक होंगे और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी।

भारतApr 09, 2025 / 04:43 pm

Siddharth Rai

Sunrisers Hyderabad Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन जारी है। पिछेल सीजन की फाइनलिस्ट ​सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए यह सीजन एक बुरे सपने की तरह है। टीम पहले पांच मैचों में चार हार गई है और मात्र एक अंक के साथ अंक तालिका के अंत पर बनी हुई है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले मैच में 286 रनों का स्कोर बनाने वाली हैदराबाद का हाल इतना बुरा हो जाएगा। यह किसी ने नहीं सोचा था। बल्लेबाजी लाइनअप देखते हुए टीम से फैंस को 300 रन बनाने की उम्मीद थी। लेकिन यह टीम पहले मुक़ाबले के बाद 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पा रही है। अब 12 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होना है। ऐसे में इस मैच में एसआरएच जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी।
अगर एसआरएच को यहां से प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बचे हुए 9 मुकाबलों में कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। ऐसा करने पर एसआरएच के लीग के अंत में 16 अंक होंगे और वह प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहेगी। पिछेल साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पहले आठ मैचों में सात हारने के बाद भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही थी। क्योंकि टीम ने बचे हुए सभी सात मुक़ाबले जीते थे।
बचे हुए 9 मुकाबलों में सनराइजर्स हैदराबाद को पंजाब किंग्स से एक, मुंबई इंडियंस (MI) से दो, चेन्नई सुपर किंग्स (SRH) से एक, गुजरात टाइटंस (GT) से एक, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से एक, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से एक और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से एक मैच खेलना है।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH Playoffs Scenario: सनराइजर्स हैदराबाद के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका, बस जीतने होंगे इतने मैच

ट्रेंडिंग वीडियो