दूसरे स्थान पर पहुंचे शार्दुल
नूर अहमद के बाद पर्पल कैप की रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। शार्दुल ठाकुर के बाद तीसरे नंबर पर आरसीबी के गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं, जिनके नाम दो मैच में 5 विकेट हैं। चौथे नंबर पर सीएसके के खलील अहमद हैं, जिनके नाम दो मैच में चार विकेट हैं। ऑरेंज कैप की रेस में लखनऊ सुपरजायंट्स के निकलस पूरन सबसे ज्यादा 145 रन बनाकर पहले स्थान पर हैं। मिशेल मार्श 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। मार्श टूर्नामेंट में अब तक 13 चौके और 8 छक्के लगा चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए दो मैचों में 114 रन बनाए हैं। टूर्नामेंट में अब तक 14 चौके और 6 छक्के भी जड़ चुके हैं। पूरन 13 छक्के मारकर लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
निकलस पूरन और मिचेल मार्श ने 2-2 अर्धशतक लगाए हैं तो इस सीजन सिर्फ ईशान किशन शतक लगा पाए हैं। सबसे कंजूस गेंदबाजों की लिस्ट में कुलदीप यादव पहले स्थान पर हैं। उन्होंने प्रति ओवर 5 रन खर्च किए हैं तो जोश हेजलवुड दूसरे और मोईन अली तीसरे स्थान पर हैं। इस सीजन सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों की बात करें तो निकलस पूरन 258 की स्ट्राइक रेट के साथ पहले स्थान पर हैं तो श्रेयस अय्यर 230 की स्ट्राइक रेट के साथ दूसरे और ईशान किशन 220 की स्ट्राइक रेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं।