साईं सुदर्शन टॉप स्कोरर
साईं सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों में 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर ली। अब तक सुदर्शन ने सात मैचों की सात पारियों में 60.33 की औसत से 362 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं और पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
पूरन को पछाड़ा
निकोलस पूरन अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उन्होंने सात मैचों की सात पारियों में 59.50 की औसत से 35सात रन बनाए हैं और उनके नाम भी इस सीजन चार अर्धशतक हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के मिचेल मार्श हैं, जिन्होंने 6 पारियों में 49.1सात की औसत से 295 रन बनाए हैं। वहीं केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं, जिनके खाते में 6 पारियों में 53.20 की औसत से 266 रन हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं।
प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप हासिल की
गेंदबाजी की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके और इस सीजन की पर्पल कैप अपने नाम कर ली। कृष्णा ने अब तक सात मैचों में 14.35 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद को पीछे छोड़ा है, जिनके भी 14 विकेट हैं, लेकिन औसत के मामले में कृष्णा आगे हैं। तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जोश हेजलवुड हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। साई किशोर (GT) और कुलदीप यादव (DC) के नाम 11-11 विकेट हैं, और वे पांचवें और छठे स्थान पर बने हुए हैं।