scriptIPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Jio Hotstar में फ्री में देख पाएंगे आईपीएल, बस करना होगा ये काम | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Jio Hotstar में फ्री में देख पाएंगे आईपीएल, बस करना होगा ये काम

जियो ने आईपीएल देखने के लिए खास ऑफर पेश किया है। कंपनी 299 रुपये या उससे अधिक के रिचार्ज पर 90 दिनों के लिए फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रही है। यह ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 तक मान्य रहेगा। जियो यूजर्स 4K क्‍वॉलिटी में पूरा आईपीएल देख पाएंगे। नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए यह ऑफर लाया गया है।

भारतMar 17, 2025 / 03:32 pm

Siddharth Rai

Indian Premier League 2025 Live Streaming: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जियो के मौजूदा और नए ग्राहक 299 रुपये या इससे अधिक के प्लान के जरिए जियोहॉटस्टार पर मुफ्त इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का आनंद उठा सकेंगे।
इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ्त जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4के क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीज़न के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य होगा।
इसके साथ ही जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा। अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन 50 दिनों तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4के में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का लाभ भी उठा सकेंगे। इस मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800 से अधिक टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई भी मिलेगा।
ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच ले सकेंगे। इस ऑफर के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपये वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे अधिक वाले प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा। जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर ऑफर का लाभ ले सकेंगे

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, अब Jio Hotstar में फ्री में देख पाएंगे आईपीएल, बस करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो