scriptIPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का टीम कैंप में भव्य स्वागत | delhi capitals new captain axar patel joins team camp for ipl 2025 receives grand welcome | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का टीम कैंप में भव्य स्वागत

Axar Patel Joins DC Camp: आईपीएल 2025 से पहले आज मंगलवार 18 मार्च को दिल्‍ली के कप्‍तान अक्षर पटेल टीम कैंप से जुड़ गए। डीसी कैंप में पहुंचने पर साथी खिलाडि़यों ने पटेल का भव्य स्वागत किया।

भारतMar 18, 2025 / 03:04 pm

lokesh verma

axar patel grand welcome
Axar Patel Joins DC Camp: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का आगाज होने में अब सिर्फ तीन दिन बाकी है। सभी टीमें अपने-अपने कैंप में तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कैंप में लंबे समय से तैयारियां चल रही थी। वहीं, आज मंगलवार 18 मार्च दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त कप्तान अक्षर पटेल भी टीम कैंप से जुड़ गए हैं। टीम के साथी खिलाडि़यों ने अपने नए कप्‍तान शानदार अंदाज में स्‍वागत किया। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के साथ अपने सफल अभियान के बाद अक्षर ब्रेक पर थे।

खुशमिजाजी के साथ मिले गले

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स फ्रैंचाइजी ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था और हाल ही में उन्‍हें टीम का कप्‍तान बनाने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्षर पटेल के टीम में स्वागत के वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में डीसी फैंस उनका स्‍वागत करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में बड़ी खुशमिजाजी के साथ वह साथी खिलाडि़यों से गले मिलते और हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं।

आईपीएल में अक्षर पटेल की कप्तानी का रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले भी अक्षर पटेल एक बार दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले सीजन में अक्षर टीम के उप-कप्तान थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ एक मैच में उन्‍होंने टीम की कप्‍तानी की थी, जब ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि उस मैच में दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में अक्षर ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल का टीम कैंप में भव्य स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो