खुशमिजाजी के साथ मिले गले
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइजी ने अक्षर पटेल को रिटेन किया था और हाल ही में उन्हें टीम का कप्तान बनाने का फैसला किया था। दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया अकाउंट से अक्षर पटेल के टीम में स्वागत के वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में डीसी फैंस उनका स्वागत करते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो में बड़ी खुशमिजाजी के साथ वह साथी खिलाडि़यों से गले मिलते और हंसी-मजाक करते नजर आ रहे हैं।
आईपीएल में अक्षर पटेल की कप्तानी का रिकॉर्ड
बता दें कि इससे पहले भी अक्षर पटेल एक बार दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं। पिछले सीजन में अक्षर टीम के उप-कप्तान थे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ एक मैच में उन्होंने टीम की कप्तानी की थी, जब ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि उस मैच में दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच में अक्षर ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।