scriptCSK vs RCB: 17 साल बाद बेंगलुरु ने तोड़ा चेपॉक का तिलिस्म, सुपर किंग्स को बुरी तरह धो डाला | csk vs rcb ipl 2025 royal challengers bengaluru beat chennai super kings by 50 runs at ma Chidambaram stadium chepauk | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs RCB: 17 साल बाद बेंगलुरु ने तोड़ा चेपॉक का तिलिस्म, सुपर किंग्स को बुरी तरह धो डाला

IPL 2025, CSK vs RCB Match 8 Highlights: शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराकर 17 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया।

भारतMar 29, 2025 / 07:47 am

Vivek Kumar Singh

RCB vs CSK Highlights
CSK vs RCB Highlights: रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शुक्रवार को चेन्नई में खेले गए आईपीएल 2025 के आठवें मैच में मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 50 रनों से मात दी। यह आरसीबी के लिए चेन्नई के घर पर 17 साल बाद मिली जीत थी, जो उनके लिए एक ऐतिहासिक पल था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की इस जीत ने उन्हें आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया।
आरसीबी की पारी की शुरुआत मजबूत रही, खासकर कप्तान रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छे रन बनाए। पाटीदार ने 51 रन की शानदार पारी खेली और टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया। फिल सॉल्ट ने भी तेजी से 32 रन बनाए। हालांकि, बीच के ओवरों में चेन्नई के गेंदबाजों ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेकर आरसीबी पर दबाव बनाया। नूर अहमद ने चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि मथीसा पथिराना और रविचंद्रन अश्विन ने भी अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि, आरसीबी के बल्लेबाजों ने समय-समय पर संघर्ष किया और अपने विकेटों को संभालते हुए स्कोर को 196 तक पहुंचाया।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी की शुरुआत बहुत ही खराब रही। पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी आठ रन पर आउट हो गए और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए। दीपक हुड्डा भी पांच रन बनाकर जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद रचिन रविंद्र (41 रन) ने कुछ समय तक संघर्ष किया, लेकिन वह भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए। शिवम दुबे (19 रन) और रविंद्र जडेजा (25 रन) ने थोड़ी देर के लिए उम्मीद जगाई, लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट लेकर सीएसके को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। धोनी (30 नाबाद) ने अंत में कुछ बड़े शॉट्स लगाए, लेकिन अकेले उनकी पारी भी टीम के लिए जीत की राह नहीं खोल सकी।
आरसीबी के गेंदबाजों में जोश हेजलवुड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। यश दयाल ने भी दो विकेट लेकर चेन्नई के बल्लेबाजों को परेशान किया। इन दोनों के अलावा, आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर चेन्नई के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से दबाव में डाला, जिससे वह 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई। सीएसके के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट लिए, लेकिन अन्य गेंदबाजों के लिए आरसीबी के मजबूत कुल स्कोर के सामने कोई खास सफलता नहीं मिली। अश्विन और पथिराना ने एक-एक विकेट लिया, लेकिन दोनों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा।

CSK की बल्लेबाजी की खुली पोल

मैच के दौरान, सीएसके को अपनी बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत साफ तौर पर नजर आई, ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों के लिए, जिन्होंने जल्दी आउट होकर टीम को दबाव में डाला। यह मैच आरसीबी के लिए एक शानदार जीत साबित हुआ। उनके बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत और मध्यक्रम में मजबूत पकड़ बनाई, जबकि गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सीएसके को पूरी तरह से दबाव में डाल दिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रजत पाटीदार को दिया गया, जिन्होंने 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी कप्तानी में आरसीबी को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs RCB: 17 साल बाद बेंगलुरु ने तोड़ा चेपॉक का तिलिस्म, सुपर किंग्स को बुरी तरह धो डाला

ट्रेंडिंग वीडियो