दिल्ली तोड़ पाएगी चेपॉक का चक्रव्यूह?
दिल्ली कैपिटल्स का चेपॉक में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर नौ मुकाबले हुए हैं, जिसमें सीएसके को सात जबकि डीसी को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। अगर ओवरऑल रिकॉर्ड की भी बात की जाए, तो 30 मुकाबलों में सीएसके की टीम 19-11 से आगे है। हालांकि 2020 से हुए नौ मुकाबलों में डीसी 7-2 से आगे है। ऐसे में डीसी चेपॉक के चक्रव्यूह को तोड़ सकती है। इस मुकाबले पर सबसे ज्यादा नजरे स्पिनर्स पर होंगी, क्योंकि उनका प्रदर्शन ही टीमों की हार जीत को तय करेगा। जहां पर सीएसके में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे विश्व स्तरीय स्पिनर्स हैं, वहीं डीसी के पास भी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विप्रज निगम जैसे नाम हैं। हालांकि अश्विन, जडेजा और अक्षर फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन ये नाम कभी भी वापसी करना जानते हैं। चेपॉक की पिच स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में देखना ये है कि इस मुकाबले के लिए टीमें अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करती हैं या नहीं।