scriptChampions Trophy Semi Final Scenario: अफगानिस्‍तान की धमाकेदार जीत से बदले सेमीफाइनल के समीकरण, अब इन 3 टीमों के बीच होगी जंग, जानें किसके ज्यादा चांस | champions trophy 2025 semi final scenario after afghanistan beat england in group b match who will get semi final ticket | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy Semi Final Scenario: अफगानिस्‍तान की धमाकेदार जीत से बदले सेमीफाइनल के समीकरण, अब इन 3 टीमों के बीच होगी जंग, जानें किसके ज्यादा चांस

Champions Trophy Semi Final Scenario: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्‍लैंड को हराते हुए सेमीफाइनल की रेस को दिलचस्‍प बना दिया है। ग्रुप बी में अब अफगानिस्‍तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल की जंग है। आइये आपको बताते हैं कि ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने के किसके ज्‍यादा चांस हैं?

भारतFeb 27, 2025 / 08:21 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 Semi Final Scenario
Champions Trophy Group B Semi Final Scenario: अफगानिस्तान ने एक बार फिर आईसीसी इवेंट में सबको चौंकाते हुए कमाल कर दिया है। अफगानिस्‍तान ने गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी मैच में इंग्लैंड 8 रन से हराकर सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना दिया है। इस मैच में हार के बाद इंग्लिश टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की पहली जीत दर्ज करते हुए खुद को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा है। ग्रुप बी में अब अफगानिस्‍तान समेत तीन टीम सेमीफाइनल की रेस में हैं। जबकि ग्रुप ए से भारत और न्‍यूजीलैंड की टीम पहले सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। आइये आपको बताते हैं कि ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने के किसके ज्‍यादा चांस हैं?

अफगानिस्‍तान के लिए एक और जीत जरूरी

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इंग्लैंड 0 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, अफगानिस्तान अब 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर है। अफगानिस्‍तान का नेट रन रेट -0.990 है। अगर वह अपना आखिरी मैच जीतती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्‍का है। हालांकि ये मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्‍ट्रेलिया से है।

साउथ अफ्रीका के ज्‍यादा चांस

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में शीर्ष पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके ऑस्‍ट्रेलिया के समान ही अंक हैं। साउथ अफ्रीका के दो मैचों में तीन अंक हैं और उसका ग्रुप में नेट रन रेट सबसे बेहतर +2.140 का है। साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला इंग्‍लैंड की टीम से है, अगर वह इस मैच को जीतती है तो आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं, अगर ऑस्‍ट्रेलिया अपने मैच में अफगानिस्‍तान को हरा देती है तो भी साउथ अफ्रीका का टिकट पक्‍का है।
यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान ने रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड को 8 रन से हरा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर किया

ऑस्‍ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण

ऑस्‍ट्रेलिया की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में उसके भी साउथ अफ्रीका के समान दो मैचों में 3 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट के मामले में वह साउथ अफ्रीका से पिछड़ी हुई है। उसका नेट रन रेट +0.475 का है। अगर ऑस्‍ट्रेलिया अगले मुकाबले में अफगानिस्‍तान को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। वहीं, अगर वह ये मुकाबला हारती है तो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्‍लैंड के जीत की दुआ करनी होगी और वह भी बेहतर रन रेट के साथ।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy Semi Final Scenario: अफगानिस्‍तान की धमाकेदार जीत से बदले सेमीफाइनल के समीकरण, अब इन 3 टीमों के बीच होगी जंग, जानें किसके ज्यादा चांस

ट्रेंडिंग वीडियो