अफगानिस्तान के लिए एक और जीत जरूरी
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड मैच के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इंग्लैंड 0 अंक के साथ सबसे निचले पायदान पर है और इसके साथ ही वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, अफगानिस्तान अब 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर तीसरे पायदान पर है। अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.990 है। अगर वह अपना आखिरी मैच जीतती है तो उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का है। हालांकि ये मुकाबला 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से है।
साउथ अफ्रीका के ज्यादा चांस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप बी में शीर्ष पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके ऑस्ट्रेलिया के समान ही अंक हैं। साउथ अफ्रीका के दो मैचों में तीन अंक हैं और उसका ग्रुप में नेट रन रेट सबसे बेहतर +2.140 का है। साउथ अफ्रीका का अगला मुकाबला इंग्लैंड की टीम से है, अगर वह इस मैच को जीतती है तो आसानी से सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगा। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया अपने मैच में अफगानिस्तान को हरा देती है तो भी साउथ अफ्रीका का टिकट पक्का है। ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरण
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो पॉइंट्स टेबल में उसके भी साउथ अफ्रीका के समान दो मैचों में 3 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट के मामले में वह साउथ अफ्रीका से पिछड़ी हुई है। उसका नेट रन रेट +0.475 का है। अगर ऑस्ट्रेलिया अगले मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा देती है तो उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय है। वहीं, अगर वह ये मुकाबला हारती है तो उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के जीत की दुआ करनी होगी और वह भी बेहतर रन रेट के साथ।