scriptChampions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्टार खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत | champions trophy 2025 Rohit Sharma Shubman Gill injury concerns | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्टार खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम को अब ग्रुप स्‍टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी शुभमन की अचानक तबीयत खराब हो गई है। इस कारण वह बुधवार रात प्रैक्टिस के लिए नहीं आए।

भारतFeb 27, 2025 / 01:07 pm

lokesh verma

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी भारतीय टीम की मुश्किलें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ सकती हैं, क्‍योंकि बुधवार रात दूधिया रोशनी में टीम इंडिया आईसीसी एकेडमी में करीब तीन घंट जमकर अभ्‍यास किया। लेकिन, कप्‍तान रोहित शर्मा इस दौरान एक्टिव नजर नहीं आए तो वहीं उपकप्‍तान प्रैक्टिस के लिए पहुंचे ही नहीं। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि ये बताया गया है कि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे। वहीं, शुभमन गिल अस्‍वस्‍थ हैं।

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे रोहित

दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा अपनी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे ग्रुप स्‍टेज मैच में लगी थी, जिसके बाद वह कुछ देर के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए और फिर मैदान पर लौट आए। इसके बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से 20 रन बनाए।

प्रैक्टिस के दौरान किनारे खड़े रहे रोहित शर्मा

रिपोर्ट में बताया गया है कि रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान किनारे खड़े रहे। माना जा रहा है कि वह सावधानी बरत रहे हैं, ताकि 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे ग्रुप स्‍टेज मैच से पहले उनकी चोट और न बढ़ जाए, साथ ही आगामी नॉकआउट मैच 4 मार्च को सेमीफाइनल और फाइनल 9 मार्च को है।
यह भी पढ़ें

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद फूटा कप्तान जोस बटलर का गुस्‍सा, इन प्लेयर्स को बताया हार जिम्मेदार

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत की प्‍लेइंग 11 में हो सकते हैं बदलाव

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच ब्रेक लेते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी, क्योंकि यह काफी हद तक महत्वहीन मुकाबला है, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। हालांकि, ग्रुप में शीर्ष पर रहने के लिए दोनों ही टीमें इसे भी जीतना चाहेंगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि रविवार को खेलने वाली प्‍लेइंग इलेवन कुछ बदलाव हो सकते हैं।

शुभमन गिल अस्‍वस्‍थ!

रिपोर्ट में कहा गया है कि शुभमन प्रैक्टिस के लिए भारतीय टीम के साथ आईसीसी एकेडमी नहीं पहुंचे। रिपोर्ट की मानें तो उप-कप्तान अस्वस्थ हैं। हालांकि, उनके 2 मार्च के मैच तक फिट होने की उम्मीद है। वहीं, बुखार से पीडि़त ऋषभ पंत अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्होंने नेट्स के दौरान लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की। इसके साथ ही मोहम्‍मद शमी भी पूरी ताकत से गेंदबाजी करते देखे गए।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्टार खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो