scriptचैम्पियंस ट्रॉफी नहीं, लेकिन आईपीएल खेलने के लिए तैयार यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, टीम से बाहर होने की बताई ये वजह | Australia pacer Mitchell Starc says ankle pain main reason behind skipping Champions Trophy 2025 now ready for IPL | Patrika News
क्रिकेट

चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं, लेकिन आईपीएल खेलने के लिए तैयार यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, टीम से बाहर होने की बताई ये वजह

चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान स्टार्क को टखने में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। स्टार्क ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलना उनका ‘व्यक्तिगत विचार’ था। हालांकि उन्होंने अपने ‘व्यक्तिगत विचारों’ के बारे में विस्तार से बात नहीं की।

भारतFeb 27, 2025 / 03:54 pm

Siddharth Rai

Mitchell Starc, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया ने अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोट के चलते कई खिलाड़ियों से अपना नाम वापस ले लिया था। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहले मुक़ाबले में इंग्लैंड को 351 रन का स्कोर चेज़ कर हरा दिया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसी बीच खबर आई है कि टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलने के लिए तैयार हैं।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के दौरान स्टार्क को टखने में चोट लग गई थी। जिसके चलते वह चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे। स्टार्क ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलना उनका ‘व्यक्तिगत विचार’ था। हालांकि उन्होंने अपने ‘व्यक्तिगत विचारों’ के बारे में विस्तार से बात नहीं की। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट सीरीज के दौरान मेरे टखने में थोड़ा दर्द था, इसलिए मुझे बस इसे ठीक करने की जरूरत है, बेशक वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल होने वाला है और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा है। कुछ आईपीएल क्रिकेट भी है।’
स्टार्क ने कहा, ‘लेकिन मेरे दिमाग में सबसे ऊपर डबल्यूटीसी फाइनल है। अपने शरीर को ठीक करूंगा, अगले कुछ महीनों में कुछ क्रिकेट खेलूंगा और फिर फाइनल के लिए तैयार हो जाऊंगा।’ स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि स्पेंसर जॉनसन, नाथन एलिस, सीन एबॉट, और बेन ड्वारशुइस जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं, लेकिन आईपीएल खेलने के लिए तैयार यह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज, टीम से बाहर होने की बताई ये वजह

ट्रेंडिंग वीडियो