युवती ने बनाया था वीडियो
दोनों आरोपियों ने षडयंत्र रचा तथा फूल व्यापारी की दुकान में लिखे नंबर के आधार पर सबसे पहले उसे फोन लगाया। जब व्यापारी ने दुकान आने की बात की तो युवती ने बड़ा ऑर्डर होने का हवाला देकर अपनी बातों में व्यापारी को ले लिया। प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचने पर जब व्यापारी कमरे में गया तो युवती ने बैठने के लिए कहा तथा तत्काल अपने प्रेमी राजा को मौके पर बुला लिया। युवती ने तत्काल मोबाइल से वीडियो बनाना शुरु कर दिया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने मोबाइल, वीडियो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की राशि, बैंक खाता डिटेल, नकदी जब्त की है।
गुरैया के युवक को ब्लेकमेलिंग
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती तथा उसका प्रेमी लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का कार्य करते थे। युवती फोन कर बातों में पहले लोगों को फंसाती और किसी स्थान पर बुलाने के बाद पूरी कहानी बनाते थे। गुरैया के एक युवक को भी इसी तरह दोनों ने मिलकर फंसाया था, पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसने ब्लेकमेलिंग होने की बात को स्वीकार किया है। इसके साथ ही मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित दुकान संचालक से भी पैसे वसूले गए है। पांढुर्ना में भी कई कारनामे सामने आ रहे है।
इस मामले के खुलासे में मुख्य भूमिका
इस प्रकरण के खुलासे में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक लोकेश, उमेश, महिला आरक्षक प्रमीला, रानू तथा थाने के स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।