scriptहनीट्रैप : फूल व्यापारी को बुलाया घर, दुष्कर्म के केस में फंसाने दी धमकी, मांगे 10 लाख | Patrika News
छिंदवाड़ा

हनीट्रैप : फूल व्यापारी को बुलाया घर, दुष्कर्म के केस में फंसाने दी धमकी, मांगे 10 लाख

शिकायत के बाद देहात पुलिस ने युवती व उसके प्रेमी को पकड़ा, नकदी व ऑनलाइन ट्रॉजिक्शन भी था कराया

छिंदवाड़ाApr 19, 2025 / 05:42 pm

Jitendra Singh Rajput

dehat police

dehat police

छिंदवाड़ा. हनीट्रैप का एक मामला देहात पुलिस ने सुलझाया है, शहर में फूल की दुकान लगाने वाले व्यापारी दिलीप (28) पिता रामनाथ सातपुते निवासी साईनगर नोनिया करबल को फूल का बड़ा ऑर्डर देने के लिए एक युवती ने अपने घर बुलाया। 16 अप्रेल को व्यापारी के घर पहुंचने के कुछ देर बाद युवती का प्रेमी भी घर आ गया। मौके पर दोनों ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देते हुए व्यापारी युवक से 74 हजार रुपए नकद तथा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर वसूली कर ली तथा धमकी देते हुए एक लाख रुपए की मांग कर दी। परेशान फूल व्यापारी ने इस मामले की लिखित शिकायत देहात पुलिस को की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा षडयंत्र रचकर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने वाली आरोपी युवती तथा राजा (27) पिता विजय खत्री निवासी बजरंग नगर थाना देहात को पकड़ा है।

युवती ने बनाया था वीडियो


दोनों आरोपियों ने षडयंत्र रचा तथा फूल व्यापारी की दुकान में लिखे नंबर के आधार पर सबसे पहले उसे फोन लगाया। जब व्यापारी ने दुकान आने की बात की तो युवती ने बड़ा ऑर्डर होने का हवाला देकर अपनी बातों में व्यापारी को ले लिया। प्रियदर्शनी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचने पर जब व्यापारी कमरे में गया तो युवती ने बैठने के लिए कहा तथा तत्काल अपने प्रेमी राजा को मौके पर बुला लिया। युवती ने तत्काल मोबाइल से वीडियो बनाना शुरु कर दिया। मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने मोबाइल, वीडियो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की राशि, बैंक खाता डिटेल, नकदी जब्त की है।

गुरैया के युवक को ब्लेकमेलिंग


पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती तथा उसका प्रेमी लोगों को हनीट्रैप में फंसाने का कार्य करते थे। युवती फोन कर बातों में पहले लोगों को फंसाती और किसी स्थान पर बुलाने के बाद पूरी कहानी बनाते थे। गुरैया के एक युवक को भी इसी तरह दोनों ने मिलकर फंसाया था, पुलिस ने युवक से पूछताछ की, जिसने ब्लेकमेलिंग होने की बात को स्वीकार किया है। इसके साथ ही मानसरोवर कॉम्पलेक्स स्थित दुकान संचालक से भी पैसे वसूले गए है। पांढुर्ना में भी कई कारनामे सामने आ रहे है।

इस मामले के खुलासे में मुख्य भूमिका


इस प्रकरण के खुलासे में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत, एसआई वर्षा सिंह, एएसआई कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक लोकेश, उमेश, महिला आरक्षक प्रमीला, रानू तथा थाने के स्टाफ की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / हनीट्रैप : फूल व्यापारी को बुलाया घर, दुष्कर्म के केस में फंसाने दी धमकी, मांगे 10 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो