scriptदुकान पर फोन कर बोली लड़की बड़ा ऑर्डर है घर आ जाओ, व्यापारी पहुंचते ही फंसा.. | Girl and her lover trapped a flower merchant in honeytrap | Patrika News
छिंदवाड़ा

दुकान पर फोन कर बोली लड़की बड़ा ऑर्डर है घर आ जाओ, व्यापारी पहुंचते ही फंसा..

HONEYTRAP: युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर फूल व्यापारी को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 10 लाख…।

छिंदवाड़ाApr 19, 2025 / 10:17 pm

Shailendra Sharma

chhindwara
HONEYTRAP: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। शहर के फूल व्यापारी दिलीप सातपुते को फूलों का बड़ा ऑर्डर देने के लिए एक युवती ने अपने घर बुलाया। 16 अप्रेल को व्यापारी के घर पहुंचने के कुछ देर बाद युवती का प्रेमी भी पहुंच गया। मौके पर युवक-युवती ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देते हुए व्यापारी युवक से 74 हजार रुपए नकद तथा कुछ राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करवा कर वसूल ली। इसके बाद धमकी देते हुए दस लाख रुपए की मांग की।

दुकान पर लिखे नंबर को देख बनाया प्लान

युवक-युवती की धमकी से परेशान फूल व्यापारी दिलीप सातपुते ने इस मामले की लिखित शिकायत देहात पुलिस को की। तब पुलिस हरकत में आई तथा साजिश रचकर झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देने वाली आरोपी युवती और राजा खत्री निवासी बजरंग को पकड़ा है। आरोपियों ने बताया है कि व्यापारी की फूल की दुकान पर लिखे मोबाइल नंबर को देखकर उन्होंने उसे फंसाने का प्लान बनाया था और फिर फोन कर उसे अपने घर पर बुला लिया था।

यह भी पढ़ें

बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..



बड़ा आर्डर देने की बात कहकर बुलाया घर

युवती ने जब फोन किया तो व्यापारी ने दुकान आने की बात कही थी लेकिन युवती ने बड़ा ऑर्डर होने का हवाला देकर अपनी बातों में व्यापारी को ले लिया। प्रियदर्शिनी कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचने पर जब व्यापारी कमरे में गया, तो युवती ने बैठने के लिए कहा और तत्काल अपने प्रेमी राजा को मौके पर बुला लिया। इसके बाद युवती ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। खुलासे के बाद पुलिस ने मोबाइल, वीडियो, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की राशि, बैंक खाता डिटेल, नकदी जब्त की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवती तथा उसका प्रेमी लोगों को पहले भी हनीट्रैप में फंसा चुके हैं।

Hindi News / Chhindwara / दुकान पर फोन कर बोली लड़की बड़ा ऑर्डर है घर आ जाओ, व्यापारी पहुंचते ही फंसा..

ट्रेंडिंग वीडियो