scriptझांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूटने से चार घंटे तक बाधित रहा यातायात | Patrika News
छतरपुर

झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूटने से चार घंटे तक बाधित रहा यातायात

झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर बेलाताल स्टेशन के पास मंगलवार रात को ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन का तार टूटने से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

छतरपुरFeb 27, 2025 / 10:42 am

Dharmendra Singh

harpalpur station

हरपालपुर स्टेशन पर खड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन

छतरपुर. झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर बेलाताल स्टेशन के पास मंगलवार रात को ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन का तार टूटने से रेल यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इस वजह से झांसी से प्रयागराज जाने वाली चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें बीच रास्ते में खड़ी करनी पड़ीं। हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेन को चार घंटे से अधिक समय तक रोका गया। इस दौरान यात्री विशेष रूप से परेशान दिखे, क्योंकि उन्हें पीने के पानी तक की समस्या का सामना करना पड़ा। बेलाताल स्टेशन के आउटर में ट्रेन के खड़े होने से यात्री आपात स्थिति में थे। रेलवे कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत के बाद चार घंटे में मरम्मत कार्य पूरा किया और रात तीन बजे के आसपास ट्रेनों को फिर से रवाना किया।

बेलाताल के पास आया फाल्ट


बेलाताल स्टेशन से दो किलोमीटर पहले ओएचई लाइन में फॉल्ट आने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर चलने वाली तीन अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रोक दी गईं। इस दौरान यात्रियों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। स्थानीय जीआरपी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हरपालपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि झांसी से पावर वैगन मंगवाकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया।

यात्री परेशान रहे, खासकर महिलाएं और बच्चे


रात भर चली परेशानियों के बावजू रेलवे कर्मियों ने यात्री सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री समय पर महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन चार घंटे की देरी ने उनके मनोबल को तोड़ा। महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारी भीड़ के चलते हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और थाना पुलिस के जवान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट रहे। सुरक्षा के मद्देनजर, हरपालपुर स्टेशन से बेलाताल भेजे गए इंजन ने ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया और तब ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकीं।

Hindi News / Chhatarpur / झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर ओएचई लाइन टूटने से चार घंटे तक बाधित रहा यातायात

ट्रेंडिंग वीडियो