बेलाताल के पास आया फाल्ट
बेलाताल स्टेशन से दो किलोमीटर पहले ओएचई लाइन में फॉल्ट आने के कारण ट्रेन को रोकना पड़ा। सुरक्षा कारणों से इस रूट पर चलने वाली तीन अन्य कुंभ स्पेशल ट्रेनें भी रोक दी गईं। इस दौरान यात्रियों को पीने के पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा। स्थानीय जीआरपी पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हरपालपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि झांसी से पावर वैगन मंगवाकर मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
यात्री परेशान रहे, खासकर महिलाएं और बच्चे
रात भर चली परेशानियों के बावजू रेलवे कर्मियों ने यात्री सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा। ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री समय पर महाकुंभ पहुंचने की उम्मीद लगाए हुए थे, लेकिन चार घंटे की देरी ने उनके मनोबल को तोड़ा। महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारी भीड़ के चलते हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और थाना पुलिस के जवान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट रहे। सुरक्षा के मद्देनजर, हरपालपुर स्टेशन से बेलाताल भेजे गए इंजन ने ट्रेन को प्लेटफॉर्म तक लाया और तब ट्रेनें अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकीं।