कट्टे की नोक पर किराना व्यापारी से 3 लाख की लूट, पूरी घटना CCTV में कैद
Loot Case : किराना व्यापारी से कट्टे की नोक पर 2.75 लाख रुपए की लूट। दुकान में घुसकर हथियारबंद 3 बदमाश दुकान में घुसे 2 बाइक पर बैठा रहा। लूट की वारदात CCTV में कैद हुई।
Loot Case : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सागर-कानपुर नेशनल हाईवे के गिरैला तिराहे पर पांच नकाबपोश बदमाशों ने एक किराना व्यापारी से कट्टे की नोक पर 2.75 लाख रुपए की लूट की। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार रात उस समय घटी, जब व्यापारी बृजमोहन गुप्ता अपनी दुकान पर बैठे हुए थे।
घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें बदमाशों की पूरी हरकतें रिकॉर्ड हुई हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तीन बदमाश दुकान के अंदर घुसते हैं, जबकि दो अन्य बाहर खड़े रहते हैं। एक बच्चे से दुकान मालिक बृजमोहन गुप्ता को दुकान में बुलवाया जाता है और जैसे ही वे अंदर आते हैं, बदमाशों ने तुरंत गुल्लक से पैसे निकालने शुरू कर दिए। दुकान मालिक के आते ही, बदमाशों ने उनके सीने पर कट्टा तान दिया और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद उन्होंने पूरी रकम लूट ली।
वारदात का CCTV वायरल
बृजमोहन गुप्ता, जो ग्राम उजरा के निवासी हैं, ने बताया कि बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर आए थे। उनमें से चार बदमाश दुकान में घुसे, जबकि एक बाइक पर बाहर खड़ा रहा। गुप्ता ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें डरा-धमकाकर पैसे छीन लिए और फिर फरार हो गए। बृजमोहन गुप्ता के मुताबिक, बदमाशों ने इतनी आसानी से लूट को अंजाम दिया कि वह खुद भी समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है।
Hindi News / Chhatarpur / कट्टे की नोक पर किराना व्यापारी से 3 लाख की लूट, पूरी घटना CCTV में कैद