महाशिवरात्रि के असवर पर चेन्नई में महानगर के मंदिरों में पूजा—अर्चना के लिए दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही। भगवान शिव के दर्शन के लिए मईलापुर के कपालीश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी।
2/4
मंदिरों में भक्त जल, दूध और बिल्वपत्र लेकर महादेव के अभिषेक के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। भक्तों में जबरदस्त आस्था और भक्ति का माहौल रहा।
3/4
मंदिरों में श्रद्धालुओं शिवलिंग का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया।
4/4
साहुकारपेट स्थित श्री एकाम्बरेश्वर मंदिर में फूल—मालाओं से सजी प्रतिमाएं।