scriptदृढ़ता की ऐतिहासिक जीत है सुनीता विलियम्स की वापसी : राज्यपाल रवि | Patrika News
चेन्नई

दृढ़ता की ऐतिहासिक जीत है सुनीता विलियम्स की वापसी : राज्यपाल रवि

Tamilnadu Gov

चेन्नईMar 19, 2025 / 08:31 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Tamilnadu Gov
चेन्नई. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने बुधवार को कहा नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष स्टेशन में वैज्ञानिक मिशन के समापन पर धरती पर वापसी महत्वपूर्ण है लेकिन यह इससे भी आगे, दृढ़ता की ऐतिहासिक जीत है जिसने साबित किया कि दृढ़ संकल्प और साहस प्रतिकूल परिस्थितियों को उपलब्धि में बदल देते हैं। राज्यपाल ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को उनके सफल मिशन पर बधाई दी और कहा अनंत अंतरिक्ष में महीनों बिताने से धीरज, अनुकूलनशीलता और दृढ़ संकल्प की सीमाओं का परीक्षण हुआ।
रवि ने कहा, आपने अडिग दृढ़ संकल्प और लचीलेपन के साथ हर चुनौती पर विजय प्राप्त की। राजभवन के आधिकारिक हैंडल पर एक पोस्ट में राज्यपाल ने कहा, आपकी वापसी, घर वापसी से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। यह दृढ़ता की ऐतिहासिक जीत है जो साबित करती है कि दृढ़ संकल्प और साहस प्रतिकूलता को उपलब्धि में बदल देते हैं। आपकी आगे की यात्रा नई सीमाएं बनाएगी और भविष्य के खोजकर्ताओं को ब्रह्मांड की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।
अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनकी अनुकरणीय यात्रा दृढ़ता का प्रमाण
पूर्व मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक महासचिव के. पलनीस्वामी ने एक पोस्ट में कहा, अनिश्चितता और चुनौतियों का सामना करते हुए अंतरिक्ष में नौ महीने तक रहने के लिए सुनिता विलियम्स और बुच विल्मोर को सलाम। पलनीस्वामी ने कहा, खासकर अंतरिक्ष यात्री सुनिता को, वह मजबूती से खड़ी रहीं- साहस और दृढ़ संकल्प की प्रतिमूर्ति। उनकी यात्रा केवल अंतरिक्ष अन्वेषण के बारे में ही नहीं बल्कि महिलाओं की ताकत और सशक्तीकरण के बारे में भी है। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री के रूप में उनकी अनुकरणीय यात्रा दृढ़ता का प्रमाण है।
Tamilnadu Gov

Hindi News / Chennai / दृढ़ता की ऐतिहासिक जीत है सुनीता विलियम्स की वापसी : राज्यपाल रवि

ट्रेंडिंग वीडियो