International Women’s Day : कंपनियों में टॉप पेजीशन पर महिलाएं, अपना कारोबार शुरू और निवेश में महिलाएं आगे, निजी प्रॉपर्टी में भी बढ़ी दिलचस्पी
International women’s day 2025: महिलाएं नौकरी में तो आगे आ ही रही हैं और कई कंपनियों में टॉप पोजीशन पर भी हैं लेकिन उन्होंने खुद का कारोबार खड़ा करने में भी परचम लहराया है। वह बीमा और निवेश में भी अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा लगा रही हैं और खुद की प्रॉपर्टी बनाने में बहुत आगे निकल चुकी हैं।
International Women’s Day2025: भारतीय कंपनियों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जिससे इंडिया इंक में टॉप पोजीशन और कंपनियों को बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। हालांकि बड़ी कंपनियों के मुकाबले छोटी कंपनियों में टॉप पोजीशन पर अधिक महिलाएं हैं। कंपनियों के साथ अपना उद्यम शुरू करने में भी महिलाएं पीछे नहीं है। नियोइनसाइट्स स्टडी में 98% महिला उद्यमियों ने कहा कि उन्होंने अपने कारोबार से अपने परिवार की वित्तीय सेहत को मजबूती प्रदान की। अब महिलाएं सिर्फ बचत तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बीमा और निवेश में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं।
एम्फी और क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड में महिलाओं की हिस्सेदारी 5 साल में दोगुनी हुई है। महिलाओं के पास अब कुल व्यक्तिगत निवेशकों के एयूएम में 33% हिस्सेदारी है। यानी हर 100 रुपए में से 33 रुपए का निवेश महिला निवेशकों का है। महिलाओं का कुल म्यूचुअल फंड निवेश वर्ष 2019 के 4.59 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर वर्ष 2024 11.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है। पिछले 5 साल में एसआइपी के जरिए महिलाओं का निवेश 319.3% बढ़ा है।
सिंगल ऑनरशिप वाले मकान में बढ़ी रुचि
देश में सिंगल ऑनरशिप वाले मकानों की खरीदारों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़कर 22% हो गई है और इसकी ग्रोथ रेट पुरुषों से अधिक है। स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में पुणे, ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई, बेंगलूरु, हैदराबाद, नोएडा, गाजियाबाद, जयपुर जैसे शहरों में महिलाओं ने 1.29 लाख मकान खरीदे, जो 2023 में खरीदे गए 1.14 लाख मकान से 14% ज्यादा है। पुरुषों ने पिछले साल 2.18 लाख मकान खरीदे, जो 2023 से 11% अधिक है। जबकि ज्वाइंट ऑनरशिप वाले मकानों की खरीदारी 7% घटी है।
टर्म प्लान लेने में सैलरीड वुमन आगे
पॉलिसी बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में टर्म इंश्योरेंस खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 18% तक पहुंच गई है। टर्म लाइफ इंश्योरेंस खरीदने में सैलरीड महिलाएं सबसे आगे है। 49% सैलरीड महिलाओं ने इस वित्त वर्ष में टर्म लाइफ इंश्योरेंस लिया है। वहीं, मेट्रो शहरों की महिलाएं यूलिप में ज्यादा निवेश कर रही है। छोटे शहरों में महिलाएं तेजी से हेल्थ इंश्योरेंस ले रही हैं। आमतौर पर महिलाएं अपने बच्चों और परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टर्म प्लान खरीद रही हैं।
Hindi News / Business / International Women’s Day : कंपनियों में टॉप पेजीशन पर महिलाएं, अपना कारोबार शुरू और निवेश में महिलाएं आगे, निजी प्रॉपर्टी में भी बढ़ी दिलचस्पी