scriptसरकार देगी PM Kisan Yojana की 19वी किस्त के अटके हुए पैसे! इन आसान स्टेप्स में जानिए | Patrika News
कारोबार

सरकार देगी PM Kisan Yojana की 19वी किस्त के अटके हुए पैसे! इन आसान स्टेप्स में जानिए

PM Kisan Nidhi Yojana: पीएम किसान योजना की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, लेकिन कई किसानों को 19वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है। अगर आप भी उन किसानों में से हैं, जिनकी 19वीं किस्त रुक गई है, तो आप यह जान सकते हैं कि आपको यह लाभ कैसे मिलेगा।

भारतApr 06, 2025 / 03:59 pm

Devika Chatraj

PM Kisan Yojana 19th Installment: केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana)के तहत हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है, जो 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में भेजी जाती है। अब तक इस योजना (Scheme) की 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं, लेकिन कई किसानों को 19वीं किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है। अगर आप भी उन किसानों में से हैं, जिनकी 19वीं किस्त रुक गई है, तो आप यह जान सकते हैं कि आपको यह लाभ कैसे मिलेगा।

करोड़ो किसानों को मिला लाभ

पीएम योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं, और करोड़ों किसानों ने इसका फायदा उठाया है। लेकिन कुछ किसानों के खातों में 19वीं किस्त की राशि नहीं पहुंची है। यह किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी। यदि आपके खाते में भी यह राशि नहीं आई है, तो इसके पीछे कुछ खास कारण हो सकते हैं।

किस्त अटकने की वजहें

किस्त के अटकने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि ई-केवाईसी पूरा न करना, जमीन का सत्यापन न करवाना, आधार को बैंक खाते से लिंक न करना, बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का विकल्प न होना, या फिर योजना के लिए अपात्र होना।

क्या अटकी हुई किस्त अभी मिल सकती है?

19वीं किस्त का लाभ 9 करोड़ से ज्यादा पात्र किसानों को मिल चुका है, फिर भी कई किसानों की किस्त अटक गई है। अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। इसके अलावा, किसान कॉल सेंटर के टोल-फ्री नंबर 1800-180-1551 पर संपर्क करके भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

मिलेगी 19वीं किस्त?

अब सवाल यह है कि क्या अटकी हुई 19वीं किस्त अभी मिल सकती है? जवाब है- हां, मिल सकती है। यदि किसान अपनी ओर से बाकी बचे काम, जैसे ई-केवाईसी या आधार लिंकिंग, तय समय के भीतर पूरे कर लेते हैं, तो राज्य सरकार ऐसे किसानों के नामों को मंजूरी देकर केंद्र सरकार को भेज देती है। इसके बाद 20वीं किस्त के साथ-साथ 19वीं किस्त की राशि भी उनके खाते में ट्रांसफर की जा सकती है।

Hindi News / Business / सरकार देगी PM Kisan Yojana की 19वी किस्त के अटके हुए पैसे! इन आसान स्टेप्स में जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो