Share Market में उतार-चढ़ाव के बीच स्मार्ट निवेश, लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप क्या है बेहतर ऑप्शन?
Largecap Vs Midcap Vs Smallcap: वैल्यूमैट्रिक्स टेक्नोलॉजी की स्टडी के मुताबिक, लंबी अवधि के लिए मिडकैप में निवेश करने वालों को लार्जकैप और स्मॉलकैप से अधिक रिटर्न मिला है। वहीं इसमें जोखिम भी स्मॉलकैप के मुकाबले कम है।
Share Market Investment: पिछले 6 माह में भारतीय शेयर बाजार में भारी उठापटक के कारण छोटी और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए पर्याप्त अवसर मौजूद हैं। कई अच्छे शेयर आकर्षक वैल्यूएशन पर उपलब्ध हैं। तमाम निवेश सलाहकार अभी लार्जकैप (Largecap) में निवेश की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि लार्जकैप में लागातर 5 साल तक एसआइपी (SIP) से निवेश (Investment) करने पर पिछले 20 साल में निवेशकों (Investor) को कभी नुकसान नहीं हुआ। वहीं जो निवेशक मिडकैप फंड्स (Midcap Funds) में निवेश करना चाहते हैं, और नुकसान नहीं उठाना चाहते वे कम से कम 8 साल एसआइपी करें। स्मॉलकैप फंड्स (Smallcap Funds) में निवेश करने वाले न्यूनतम 10 साल तक निवेशित रहेंगे तो कभी नुकसान नहीं होगा।
वैल्यूमैट्रिक्स टेक्नोलॉजी की स्टडी के मुताबिक, लंबी अवधि के लिए मिडकैप में निवेश करने वालों को लार्जकैप और स्मॉलकैप से अधिक रिटर्न मिला है। वहीं इसमें जोखिम भी स्मॉलकैप के मुकाबले कम है। पिछले 5 साल में मिडकैप ने अधिकतम 35% औसतन 17% रिटर्न दिया है। न्यूनतम रिटर्न -8% रहा है। वहीं स्मॉलकैप का अधिकतम रिटर्न 3% औसतन 15% रिटर्न दिया है और न्यूनतम रिटर्न -21% रहा है। वहीं 8 साल निवेशित रहने पर मिडकैप का अधिकतम रिटर्न 28 और न्यूनतम रिटर्न 1.7 रहा, जबकि इस दौरान स्मॉलकैप फंड्स का अधिकतम रिटर्न 28% और न्यूनतम रिटर्न -6% रहा।
मिडकैप में रिटर्न
एसआइपी (SIP)
3 साल
5 साल
8 साल
10 साल
12 साल
15 साल
अधिकतम रिटर्न
37.5
35.3
27.9
23.3
23.0
20.9
न्यूनतम रिटर्न
63 -8
8.2
1.7
6.0
8.3
8.7
औसत रिटर्न
13.9
17.4
16.7
17.3
17.2
16.9
स्मॉलकैप का रिटर्न
एसआइपी (SIP)
3 साल
5 साल
8 साल
10 साल
12 साल
15 साल
अधिकतम रिटर्न
42.1
37.8
28.4
22.1
21.6
19.1
न्यूनतम रिटर्न
64.7
21.2
6.5
0.4
2.4
3.9
औसत रिटर्न
11.9
15.1
14.0
14.6
14.3
14.1
कितने दिन के लिए करें निवेश लार्जकैप: 5 साल से अधिक समय तक एसआइपी से निवेश करने पर लार्जकैप फंड्स ने पिछले 20 साल में कभी घाटा नहीं दिया।
मिडकैप: लगातार 8 साल से अधिक समय तक निवेशित रहने पर मिडकैप फंड्स में निवेशकों को कभी नुकसान नहीं हुआ है। स्मॉलकैप: अगर चाहते हैं कि कभी नुकसान न हो तो कंम से कम 10 साल तक स्मॉलकैप फंड्स में निवेशित रहें।
लार्जकैप का वैल्यूएशन आकर्षक
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा, अब निवेशकों को लंपसम के माध्यम से लार्जकैप और हाइब्रिड फंडों में निवेश करना चाहिए, जबकि अगले छह महीनों में चरणबद्ध तरीके से मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेश कर सकते हैं। लार्जकैप का मूल्यांकन 10-वर्ष के औसत से नीचे आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स अभी भी प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, लेकिन वहां भी अवसर उभर रहे हैं। हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप में अभी सतर्क रहने की जरूरत है।