विदेशी निवेशकों का मिला सपोर्ट
शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 85.97 के स्तर पर बंद हुआ, जो 10 जनवरी के बाद रुपए का सबसे ऊंचा स्तर है। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों के लौटने से भी रुपए को सपोर्ट मिला है। वहीं शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार 5वें दिन तेजी में बंद हुए। सेंसेक्स लगभग 200 अंक की गिरावट लेकर 76,155 पर खुला, पर कारोबार के अंत में 557 अंक यानी 0.73त्न की जोरदार तेजी के साथ 76,905 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी गिरावट में खुलने के बाज 160 अंक यानी 0.69त्न की बढ़त के साथ 23,350 पर बंद हुआ। मिडकैप में 1.34त्न तो स्मॉल और माइक्रोकैप इंडेक्स में 2त्न से अधिक तेजी आई।इस हफ्ते आई तेजी
इंडेक्स उछालसेंसेक्स 4.16%
निफ्टी 50 4.25% बीएसई 500 5.35%
बीएसई मिडकैप 7.10% बीएसई स्मॉलकैप 7.87%
निफ्टी माइक्रोकैप 8.46%