scriptRBI ने दी साल की सबसे बड़ी खुशी, लोन की EMI भरने वालों को होगा 77 हजार का फायदा | Loans have become cheaper, know how much the EMI of home, car and personal loans will reduce | Patrika News
कारोबार

RBI ने दी साल की सबसे बड़ी खुशी, लोन की EMI भरने वालों को होगा 77 हजार का फायदा

RBI ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। इस फैसले से होम, कार, पर्सनल और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे। साथ ही मौजूदा लोन पर EMI भी कम हो सकती है।

भारतApr 09, 2025 / 02:36 pm

Shaitan Prajapat

RBI Cuts Repo Rate New EMI Calculator: अमेरिका में ट्रंप टैरिफ से उपजे वैश्विक आर्थिक दबावों के बीच आम लोगों को राहत देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। अब रेपो रेट घटकर 6.25% पर आ गया है। इस फैसले से होम, कार, पर्सनल और बिजनेस लोन सस्ते हो जाएंगे और साथ ही मौजूदा लोन पर EMI भी कम हो सकती है। यह फैसला न केवल खर्च घटाएगा, बल्कि बाजार में मांग को भी बढ़ावा देगा। हालांकि राहत का वास्तविक असर उन ग्राहकों को होगा, जिनके लोन फ्लोटिंग रेट पर आधारित हैं। उन्हें EMI में कमी का लाभ तभी मिलेगा जब बैंक भी ब्याज दरों में कटौती करेंगे।

रेपो रेट क्या है ?

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। जब ये दर घटती है, तो बैंकों को सस्ता लोन मिलता है। इससे बैंक भी ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देते हैं। यानी आम लोगों को बैंक से सस्ता लोन मिल जाएगा।

EMI भरने वालों को होगा 77 हजार का फायदा

मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 20 लाख का लोन लिया है। वर्तमान रेपो रेट के हिसाब से आपको 9 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। ऐसे में आपको 17995 रुपए हर महीने ईएमआई देनी होती थी लेकिन अब अगर बैंक ब्याज दर में कटौती कर देती है तो आपके लोन पर 8.75 का ही ब्याज लगेगा और आपको हर महीने 17675 रुपए ईएमआई भरनी होगी। इस तरह 20 साल तक आपको लगभग 77 हजार रुपए का फायदा हो जाएगा।

आपकी EMI पर कैसे पड़ेगा असर?

अगर होम लोन की बात करें तो मान लीजिए 20 लाख रुपए का लोन लेते है। इसकी अवधि 20 साल होती है। 9 प्रतिशत की ब्याज दर से यह लोन मिलता है। ग्राहक को इसकी EMI के रूप में 17,995 रुपए भरने पड़ते है। कुल ब्याज 23,18,685 रुपए होता है। इस प्रकार से कुल रकम 43,18,685 रुपए चुकानी होगी।

ब्याज दर घटने के बाद नई EMI

आरबीआई ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटाई है। इस प्रकार से नई ब्याज दर के अनुसार, 20 लाख रुपए का 20 साल के लिए लोन लेते है। नई ब्याज दर 8.75 प्रतिशत की दर से ग्राहक को 17,674 रुपए EMI के रूप में देने होंगे।
यह भी पढ़ें

13 हजार साल पहले लुप्त हुआ था ये जीव, आज फिर धरती पर लौटा

30 लाख रुपए लोन की EMI

मान लीजिए 30 लाख रुपए 20 साल के लिए लोन लेते है। इस ​राशि पर बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर लेता है, तो 26,992 रुपए EMI भरनी पड़ती है। कुल ब्याज 34,78,027 रुपए देने होंगे। इस प्रकार से कुल रकम 64,78,027 रुपए चुकानी होगी।

0.25 फीसदी ब्याज दर घटने के बाद EMI

30 लाख रुपए लोन पर 0.25 फीसदी ब्याज दर घटने के बाद आपको कम EMI भरने पड़ेगी। मान ​लीजिए 30 लाख रुपए 20 साल की अवधि के लिए लेते है, तो इसकी ब्याज दर घटकर 8.75 प्रतिशत हो जाएगी। नई ब्याज दर से आपको EMI के रूप में 26,511 रुपए देने होंगे। कुल ब्याज 33,62,717 रुपए और कुल रकम 63,62,717 रुपए चुकानी होगी।
यह भी पढ़ें

झगड़े से परेशान होकर पत्नी ने किया था सुसाइड, सुप्रीम कोर्ट ने पति को किया बरी, जानिए क्या है मामला


कार लोन की ईएमआई

अगर कार लोन की बात करें, मान लीजिए आप 8,00,000 रुपए ऑटो लोन करवाते है। 7 साल की अवधि के लिए बैंक 9.05 प्रतिशत ब्याज दर लेता है। आपको EMI के रूप में 12,892 रुपए भरते है।

जानिए कितनी घटेगी कार लोन की EMI

आरबीआई के 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटाने के बाद आपको कम ईएमआई देनी होगी। किसी बैंक से 8,00,000 रुपए ऑटो लोन लेते है। इस लोन की अवधि सात साल की होती है। नई ब्याज दर के अनुसार 8.8 प्रतिशत से आपको 12,790 रुपए की EMI चुकानी होगी।

Hindi News / Business / RBI ने दी साल की सबसे बड़ी खुशी, लोन की EMI भरने वालों को होगा 77 हजार का फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो