रेपो रेट क्या है ?
रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई बैंकों को कर्ज देता है। जब ये दर घटती है, तो बैंकों को सस्ता लोन मिलता है। इससे बैंक भी ग्राहकों को कम ब्याज पर लोन देते हैं। यानी आम लोगों को बैंक से सस्ता लोन मिल जाएगा।
EMI भरने वालों को होगा 77 हजार का फायदा
मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 20 लाख का लोन लिया है। वर्तमान रेपो रेट के हिसाब से आपको 9 प्रतिशत का ब्याज देना होता है। ऐसे में आपको 17995 रुपए हर महीने ईएमआई देनी होती थी लेकिन अब अगर बैंक ब्याज दर में कटौती कर देती है तो आपके लोन पर 8.75 का ही ब्याज लगेगा और आपको हर महीने 17675 रुपए ईएमआई भरनी होगी। इस तरह 20 साल तक आपको लगभग 77 हजार रुपए का फायदा हो जाएगा।
आपकी EMI पर कैसे पड़ेगा असर?
अगर होम लोन की बात करें तो मान लीजिए 20 लाख रुपए का लोन लेते है। इसकी अवधि 20 साल होती है। 9 प्रतिशत की ब्याज दर से यह लोन मिलता है। ग्राहक को इसकी EMI के रूप में 17,995 रुपए भरने पड़ते है। कुल ब्याज 23,18,685 रुपए होता है। इस प्रकार से कुल रकम 43,18,685 रुपए चुकानी होगी।
ब्याज दर घटने के बाद नई EMI
आरबीआई ने 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटाई है। इस प्रकार से नई ब्याज दर के अनुसार, 20 लाख रुपए का 20 साल के लिए लोन लेते है। नई ब्याज दर 8.75 प्रतिशत की दर से ग्राहक को 17,674 रुपए EMI के रूप में देने होंगे। 30 लाख रुपए लोन की EMI
मान लीजिए 30 लाख रुपए 20 साल के लिए लोन लेते है। इस राशि पर बैंक 9 प्रतिशत ब्याज दर लेता है, तो 26,992 रुपए EMI भरनी पड़ती है। कुल ब्याज 34,78,027 रुपए देने होंगे। इस प्रकार से कुल रकम 64,78,027 रुपए चुकानी होगी।
0.25 फीसदी ब्याज दर घटने के बाद EMI
30 लाख रुपए लोन पर 0.25 फीसदी ब्याज दर घटने के बाद आपको कम EMI भरने पड़ेगी। मान लीजिए 30 लाख रुपए 20 साल की अवधि के लिए लेते है, तो इसकी ब्याज दर घटकर 8.75 प्रतिशत हो जाएगी। नई ब्याज दर से आपको EMI के रूप में 26,511 रुपए देने होंगे। कुल ब्याज 33,62,717 रुपए और कुल रकम 63,62,717 रुपए चुकानी होगी। कार लोन की ईएमआई
अगर कार लोन की बात करें, मान लीजिए आप 8,00,000 रुपए ऑटो लोन करवाते है। 7 साल की अवधि के लिए बैंक 9.05 प्रतिशत ब्याज दर लेता है। आपको EMI के रूप में 12,892 रुपए भरते है।
जानिए कितनी घटेगी कार लोन की EMI
आरबीआई के 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटाने के बाद आपको कम ईएमआई देनी होगी। किसी बैंक से 8,00,000 रुपए ऑटो लोन लेते है। इस लोन की अवधि सात साल की होती है। नई ब्याज दर के अनुसार 8.8 प्रतिशत से आपको 12,790 रुपए की EMI चुकानी होगी।