scriptHurun Global Rich List 2025: अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं, जानें कौन से नंबर है अंबानी-अडानी | Hurun Global Rich List 2025: There is not a single Indian in the top-10 list of the rich, know which number is Ambani-Adani | Patrika News
कारोबार

Hurun Global Rich List 2025: अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं, जानें कौन से नंबर है अंबानी-अडानी

Hurun Rich List 2025: हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर है। उनकी कुल संपत्ति में 82% या 189 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है और यह 420 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई।

भारतMar 28, 2025 / 08:22 am

Ashib Khan

Hurun Rich List 2025: भारत अब दुनिया में अरबपतियों की संख्या के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक देश में अब 284 अरबपति हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 98 लाख करोड़ रुपए है। यह भारत के जीडीपी का एक-तिहाई और सऊदी अरब की पूरी जीडीपी से भी ज्यादा है। इनमें से 175 लोगों की संपत्ति बढ़ी है, जबकि 109 अरबपतियों की दौलत या तो घटी या स्थिर रही है। इस साल भारत में 13 नए अरबपति बने हैं। 

पहले नंबर पर है एलन मस्क

बता दें कि हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2025 के मुताबिक टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पहले नंबर पर है। उनकी कुल संपत्ति में 82% या 189 बिलियन डॉलर की वृद्धि हुई है और यह 420 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। वहीं दूसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर मेटा फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का नाम है। 

टॉप-10 की सूची से बाहर हुए मुकेश अंबानी

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीरों की टॉप-10 की सूची में एक भी भारतीय का नाम नहीं है। इसकी वजह है कि अंबानी की नेटवर्थ में पिछले एक साल में कुल एक लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। अब मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 8.6 लाख करोड़ रुपये है। अंबानी पूरी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 18वें नंबर पर हैं। हालांकि वे अब भी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति है। दूसरे नंबर पर गौतम अडानी हैं जिनकी दौलत इस साल एक लाख करोड़ बढ़ी है। 

कौन हैं टॉप-10 में 

इस सूची में रोशनी नाडर तीसरे नंबर पर है। उन्हें पहली बार इस लिस्ट में जगह मिली है। वहीं चौथे नंबर पर सना फार्मा के दिलीप सांघवी है। इनकी संपत्ति में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा पांचवें नंबर पर अजीम प्रेमजी 2.2 लाख करोड़ रुपये के साथ पांचवें नंबर है। छठे नंबर पर कुमार मंगलम बिड़ला है। 
यह भी पढ़ें

RBI: 1 अप्रेल से बदलेंगे प्रायोरिटी सेक्टर लेंडिंग के नियम, सस्ते होंगे मकान, कृषि क्षेत्र और MSME में मिलेगा फायदा, आंकड़ों से समझें

रोशनी नाडर पांचवीं सबसे धनी महिला

एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन रोशनी नाडर 3.5 लाख करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे धनी महिला बन गई हैं।

Hindi News / Business / Hurun Global Rich List 2025: अमीरों की टॉप-10 लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं, जानें कौन से नंबर है अंबानी-अडानी

ट्रेंडिंग वीडियो