12,100 करोड़ रुपये की गिरावट
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, मंगलवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति में 1.42 अरब डॉलर यानी 12,100 करोड़ रुपये की कमी आई। इस गिरावट के बाद उनकी नेटवर्थ 91.8 अरब डॉलर पर आ गई। भारत के सबसे धनी व्यक्ति की दौलत में इस साल अब तक 1.20 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में मुकेश अंबानी दुनिया के 17वें सबसे अमीर शख्स हैं।
गौतम अडानी को 16,300 करोड़ का नुकसान
अडानी ग्रुप के गौतम अडानी की संपत्ति में भी मंगलवार को कमी देखी गई। उनकी नेटवर्थ में 1.91 अरब डॉलर, यानी 16,300 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज हुई। इसके परिणामस्वरूप, उनकी कुल संपत्ति अब 73 अरब डॉलर रह गई है। इस साल अब तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 5.71 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है। वह वर्तमान में विश्व के 21वें सबसे धनी व्यक्ति हैं।
मस्क की नेटवर्थ 84.8 अरब डॉलर गिरी
टेस्ला, स्पेसएक्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की संपत्ति में इस साल भारी गिरावट देखी गई है। मस्क की नेटवर्थ में अब तक 84.8 अरब डॉलर की कमी आ चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 348 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलन मस्क अभी भी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बने हुए हैं।
बाजार में उतार चढ़ाव की वजह
शेयर बाजार में हाल के दिनों में देखा जा रहा उतार-चढ़ाव कई जटिल और परस्पर जुड़े कारकों का परिणाम है। सबसे पहले, रिलायंस और अडानी समूह जैसी प्रमुख कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों के भरोसे को हिलाया है, जिसके चलते शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई। इसके साथ ही, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भारतीय बाजार से लगातार पूंजी निकाल रहे हैं, क्योंकि वैश्विक अनिश्चितता और अन्य बाजारों, जैसे चीन, में निवेश के बेहतर अवसर उन्हें आकर्षित कर रहे हैं।