script6 महीने से आंगनबाड़ी में बिजली गुल, गर्मी में बच्चे बेहाल! | Power cut of anganwadi in burhanpur by electricity company over 30 thousand rupees pending bill mp | Patrika News
बुरहानपुर

6 महीने से आंगनबाड़ी में बिजली गुल, गर्मी में बच्चे बेहाल!

Power cut: एमपी के एक आंगनवाड़ी केंद्र का बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली कंपनी ने उनका कनेक्शन पिछले 6 महीने से काट रखा है। इसकी वजह से अब गर्मियों में बच्चे बिना पंखा और कूलर के बैठने को मजबूर है।

बुरहानपुरApr 20, 2025 / 10:12 am

Akash Dewani

Power cut of anganwadi in burhanpur by electricity company over 30 thousand rupees pending bill mp
Power cut: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर स्थित शिकारपुरा की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 का बिजली बिल नहीं भरने पर बिजली कंपनी ने कनेक्शन काट दिया। 6 माह से केंद्र पर बिजली सप्लाय नहीं है, ऐसे में तपती गर्मी के समय भी नौनिहालों को पंखे, कूलर की ठंडी हवा नहीं मिल रही। विभाग के जिम्मेदार अफसरों को शिकायतें करने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। केंद्र पर लगे सोलर की मशीनें भी खराब होने से सोलर काम नहीं कर रहा।

गर्मी में बैठने को मजबूर बच्चे

आंगनवाड़ी केंद्र पर बिजली नहीं होने से बच्चें भी गर्मी में पसीने से लथपथ होकर बैठने को मजबूर है। आंगवाड़ी कार्यकर्ता शारदा नेरकर ने कहा कि 30 हजार का बिजली बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी की टीम ने कनेक्शन काट दिया था, कुछ समय तक सोलर काम आया, लेकिन अब सोलर मशीन भी खराब हो गई। सुपरवाइजर, सेक्टर, परियोजना अधिकारी से लेकर डीपीओ तक आवेदन दिया, लेकिन कोई निराकरण नहीं हो रहा है। गर्मी के समय पंखा, लाइट बंद होने से बच्चों को परेशानियां हो रही है, जिससे संख्या भी कम हो रही है।

निरीक्षण किया, लेकिन समाधान नहीं

आंगड़ीबाड़ी केंद्र की बिजली कनेक्शन काटने की शिकायत के बाद भी अफसरों ने निरीक्षण तो किया, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली कनेक्शन के अभाव में गर्मी में नौनिहालों का केंद्र पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। मासूम बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बिजली का प्रावधान है, विभाग को राशि भी मिलती है, लेकिन केंद्र पर अधिक बिल आने से राशि नहीं भरी जा रही है।
यह भी पढ़े – सिंगर अरिजीत सिंह पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार, भस्म आरती में हुए शामिल

बिजली नहीं, लेकिन आ रहा बिल

आंगनवाड़ी केंद्र पर बिजली नहीं है, लेकिन विभाग से हर माह बिल जरूर आ रहा। कार्यकर्ता ने कहा कि 6 माह पहले बिजली कनेक्शन भी था और सोलर भी चलता है। इसलिए खपत कम थी। बकाया राशि मात्र साढे तीन हजार रुपए थे, लेकिन कनेक्शन काटने के बाद राशि बढ़ती गई जो 30 हजार तक हो गई। कही बार दोनों विभार्गो को पत्राचार करने के बाद भी अभी तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।

क्या कहते है जिम्मेदार

वर्तमान में अभी किसी भी आंगनवाड़ी केंद्र का कनेक्शन नहीं काटा गया है, हमें निर्देश है कि आंगनवाड़ी केंद्रों के कनेक्शन नहीं काटे गए, मार्च माह में शासकीय विभागों से बकाया राशि मिली है। -अभिषेक निरंजन, कार्यपालन यंत्री, बिजली विभाग
परियोजना में एक ही आंगनवाड़ी केंद्र का बिजली कनेक्शन काटा है अन्य किसी केंद्र का कनेक्शन नहीं काटा गया, उसे भी जुटवाने के लिए प्रयास कर रहे है। – मंजुश्री ठाकुर, प्रभारी परियोजना अधिकारी, बुरहानपुर

Hindi News / Burhanpur / 6 महीने से आंगनबाड़ी में बिजली गुल, गर्मी में बच्चे बेहाल!

ट्रेंडिंग वीडियो