मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के बैंक एकाउंट का साइबर ठग उपयोग कर रहे थे। बुरहानपुर पुलिस ने बताया कि 30 बैंक अकाउंट से करोड़ों का लेनदेन होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने 30 में से 18 बैंक एकाउंट की डिटेल निकाली तो ठगों के काले कारोबार का खुलासा हो गया।
यह भी पढ़े :
एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ही ऐसे 24 एकाउंट
बुरहानपुर पुलिस के मुताबिक यहां के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ही ऐसे 24 एकाउंट निकले। मामले में बैंक अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
बुरहानपुर में साइबर ठग गिरोह का खुलासा
पुलिस की जांच में बुरहानपुर में साइबर ठग गिरोह का खुलासा हुआ जिसके बाद एक महिला सहित दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नौकरी दिलाने का लालच देकर युवाओं के बैंक एकाउंट खोले जा रहे थे। म्यूल एकांउट से राजस्थान के बदमाश साइबर ठगी में इनका उपयोग कर रहे थे। बुरहानपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरु की थी। 30 में से 18 बैंक एकाउंट की डिटेल निकाली तो 16 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला।