scriptठगी में इस्तेमाल किए जा रहे एमपी के इस बैंक के एकाउंट, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा | Cyber ​​fraud from Bank of Maharashtra account in Burhanpur | Patrika News
बुरहानपुर

ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे एमपी के इस बैंक के एकाउंट, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

Burhanpur bank news- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में स्थित एक बैंक से करोड़ों की ठगी की गई।

बुरहानपुरApr 11, 2025 / 04:45 pm

deepak deewan

Cyber ​​fraud from Bank of Maharashtra account in Burhanpur

Cyber ​​fraud from Bank of Maharashtra account in Burhanpur

Burhanpur bank news- मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में स्थित एक बैंक से करोड़ों की ठगी की गई। बैंक के 18 एकाउंट की जांच से यह खुलासा हुआ। बुरहानपुर पुलिस ने जांच के बाद बताया कि यहां अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गैंग सक्रिय है जोकि युवकों को फंसा रहा है। यहां के बैंक में खाते खुलवाकर साइबर फ्रॉड गैंग इसका उपयोग कर रही है। इन बैंक खातों से राजस्थान के साइबर ठग अपना काला कारोबार चला रहे थे। बुरहानपुर पुलिस इस साइबर फ्रॉड गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। यहां के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ही ऐसे 24 एकाउंट निकले। मामले में बैंक अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर के बैंक एकाउंट का साइबर ठग उपयोग कर रहे थे। बुरहानपुर पुलिस ने बताया कि 30 बैंक अकाउंट से करोड़ों का लेनदेन होने की बात सामने आई थी। पुलिस ने 30 में से 18 बैंक एकाउंट की डिटेल निकाली तो ठगों के काले कारोबार का खुलासा हो गया।
यह भी पढ़े : एमपी में फिर बहने लगी पुरानी बड़ी नदी, उद्गम स्थल पर निकली पानी की धार

यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ही ऐसे 24 एकाउंट

बुरहानपुर पुलिस के मुताबिक यहां के बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के ही ऐसे 24 एकाउंट निकले। मामले में बैंक अफसरों की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

बुरहानपुर में साइबर ठग गिरोह का खुलासा

पुलिस की जांच में बुरहानपुर में साइबर ठग गिरोह का खुलासा हुआ जिसके बाद एक महिला सहित दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि नौकरी दिलाने का लालच देकर युवाओं के बैंक एकाउंट खोले जा रहे थे। म्यूल एकांउट से राजस्थान के बदमाश साइबर ठगी में इनका उपयोग कर रहे थे।
बुरहानपुर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद जांच शुरु की थी। 30 में से 18 बैंक एकाउंट की डिटेल निकाली तो 16 करोड़ का ट्रांजेक्शन मिला।

Hindi News / Burhanpur / ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे एमपी के इस बैंक के एकाउंट, जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो