जयंती संयोजक मुकेश भारद्वाज ने बताया कि महोत्सव का आगाज 16 मार्च को गौ माता की सेवा के साथ होगा। 23 मार्च को दौड़ प्रतियोगिता, कैरम प्रतियोगिता, 24 को महिलाओ के लिए यहां गौतम छात्रावास में प्रतियोगिता आयोजित होगी। 25 मार्च को संगीतमय सुंदरकांड व 28 मार्च को रुद्राभिषेक व दीपदान का कार्यक्रम होगा। 29 को गौतम छात्रावास में फागोत्सव व 30 को हवन होगा। पुरस्कार वितरण दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा।
शोभायात्रा गौतम भवन बालचंद पाडा से शुरू होकर सूरजजी का बड़, नाहर का चौहट्टा, ऊपरला बाजार होते हुए सत्यनारायण भवन पहुंचेगी। वहां से मोची बाजार होते हुए चौमुखा बाजार, सब्जीमंडी, सूर्यमल मिश्रण चौराहा, लंकागेट मंडी रोड होते हुए गौतम छात्रावास पहुंचेगी। नवल किशोर शर्मा, शहर कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा, महिला अध्यक्ष ममता शर्मा, नगर अध्यक्ष अनीता शर्मा व महिला प्रभारी प्रियंका शर्मा आदि ने अपने विचार रखें।