scriptनए अस्पताल भवन के लिए चाहिए सात बीघा जमीन | Patrika News
बूंदी

नए अस्पताल भवन के लिए चाहिए सात बीघा जमीन

शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बूंदीFeb 26, 2025 / 05:01 pm

पंकज जोशी

नए अस्पताल भवन के लिए चाहिए सात बीघा जमीन

कापरेन अस्पताल में निरीक्षण करते मुख्य चिकित्सा अधिकारी।

कापरेन. शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने निरीक्षण किया और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आरएमआरएस की आवश्यक बैठक लेकर सदस्यों की सर्व सहमति से नए अस्पताल भवन के निर्माण के लिए पालिका प्रशासन से नगर पालिका क्षेत्र में राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सात बीघा जमीन चिन्हित कर आवंटन करने के लिए पत्र जारी किया गया।
चिकित्सालय प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार मीणा ने बताया दोपहर को अस्पताल में पहुंचे मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल के लेबर रूम, रोगी वार्ड, ब्लड स्टोरेज, न्यू बोर्न चाइल्ड वार्ड, प्रसूता वार्ड, लेब आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान स्टाफ व नर्सिंग कर्मियों के ड्रेसकोड में नहीं होने पर हिदायत दी और मौके पर ही सभी को निर्धारित ड्रेसकोड में आने के निर्देश दिए।
सूचना देने के निर्देश
चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सृजित पदों के विरुद्ध खाली पड़े नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों और चिकित्सकों की सूची जारी करने के निर्देश दिए। वर्तमान में अस्पताल में खाली पड़े पदों की शीघ्र जानकारी देने के निर्देश दिए है।
एक्सरे मशीन खराब, जल्द करवाएंगे ठीक
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय प्रभारी से जानकारी लेते हुए जल्द एक्सरे मशीन ठीक करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि वोल्टेज कम ज्यादा होने से एक्सरे मशीन दो दिनों से खराब हो गई है,जिसकी सूचना टेक्नीशियन को दी जा चुकी है और अतिशीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Bundi / नए अस्पताल भवन के लिए चाहिए सात बीघा जमीन

ट्रेंडिंग वीडियो