चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सृजित पदों के विरुद्ध खाली पड़े नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारियों और चिकित्सकों की सूची जारी करने के निर्देश दिए। वर्तमान में अस्पताल में खाली पड़े पदों की शीघ्र जानकारी देने के निर्देश दिए है।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय प्रभारी से जानकारी लेते हुए जल्द एक्सरे मशीन ठीक करवाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय प्रभारी ने बताया कि वोल्टेज कम ज्यादा होने से एक्सरे मशीन दो दिनों से खराब हो गई है,जिसकी सूचना टेक्नीशियन को दी जा चुकी है और अतिशीघ्र ठीक करवाने के निर्देश दिए गए हैं।