scriptसांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा | Patrika News
बूंदी

सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा

राजस्थान दिवस पर रविवार को नवलसागर के किनारे सजी सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत में योगेंद्र मिश्रा ने पधारो म्हारे देश…गीत की प्रस्तुति दी।

बूंदीMar 31, 2025 / 11:58 am

Narendra Agarwal

सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा

बूंदी. राजस्थान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।

बूंदी. राजस्थान दिवस पर रविवार को नवलसागर के किनारे सजी सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत में योगेंद्र मिश्रा ने पधारो म्हारे देश…गीत की प्रस्तुति दी। इसके बाद लोक कलाकारों ने चरी नृत्य के साथ गोरबंद, घूमर व कालबेलिया नृत्यों की एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कुणाल गंर्धव ने सर पर कलश रख भवाई नृत्य प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी। कलाकारों ने बन मोर रिझावै…, नाच नाच नटवर मोर बिहारी मोर बन आयो रसिया पर मयूर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियां दी। प्रस्तुतियों की कड़ी में जो हैं अलबेला मद नैनो वालाज्गीत पर फूलों की होली को दर्शकों ने खूब सराहा। राजस्थान दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कविता पाठ भी हुआ। कवि देशबन्धु दाधीच, पीयूष पाचक, तपन राज, आयुष मेहता ने राजस्थानी व देश भक्ति से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। संचालन राजकुमार दाधीच ने किया। नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल,अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, आयुक्त संतलाल मक्कड व जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज ने अपने विचार रखें। सहायक पर्यटन अधिकारी प्रेम शंकर सैनी ने आभार जताया।
रन फॉर फिट राजस्थान में दौड़े युवा
राजस्थान दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृखंला में रविवार को विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। सुबह खेल संकुल से रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन हुआ। जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ खेल संकुल से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापिस खेल संकुल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। वहीं राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सोमवार को सुबह 11:15 बजे से हाईवे स्थित होटल क्लासिक में जिला स्तरीय निवेश महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Hindi News / Bundi / सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा

ट्रेंडिंग वीडियो