पापडी गांव के पास जहां से पुलिया तक सडक़ निर्माण कार्य किया जाना है, उस जमीन का किसानों को उचित मुआवजा नहीं देने को लेकर किसानों ने न्यायालय की शरण ले रखी है, किसानों की मांग है कि उनको उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिए, तब जाकर जमीन को अधिग्रहण किया जा सकेगा। किसान पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से अब तक मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं होने से वाहन चालकों को परेशान होना पडता है, जबसे एक्सप्रेस वे शुरू हुआ है वाहनों की कतार लगी रहती है। जख्मों पर मरहम नही लग पाया
जानकारी के अनुसार बस हादसे के प्रत्यदर्शी पापडी के पूर्व सरपंच जगदीश वाल्मीकि, राधेश्याम मीणा अध्यापक, बनवारी सैनी लाखेरी, गिरिराज मीणा, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने बताया कि बस हादसे के पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन
अभी तक नई पुलिया से आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। अब तो वाहनों का दबाव लगातार बढता जा रहा है, लेकिन अभी तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
हिमांशु दाधीच,अधिशासी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग,लाखेरी