scriptपांच साल बाद भी नई पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं | Patrika News
बूंदी

पांच साल बाद भी नई पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं

क्षेत्र में मेज नदी पर पांच वर्ष पूर्व हुए हादसे में 29 जनों की मौत के बाद भी प्रशासन संवेदनशीलता नहीं बरत रहा है। 26 फरवरी के दिन सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर कोटा से सवाई माधोपुर मौसाला लेकर जा रही बस पापडी गांव के पास मेज नदी की पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 29 यात्रियों में से 24 की मौत हो गई थी।

बूंदीFeb 26, 2025 / 11:50 am

Narendra Agarwal

पांच साल बाद भी नई पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं

बडाखेडा.मेज नदी पर बनकर तैयार पुलिया।

बड़ाखेड़ा. क्षेत्र में मेज नदी पर पांच वर्ष पूर्व हुए हादसे में 29 जनों की मौत के बाद भी प्रशासन संवेदनशीलता नहीं बरत रहा है। 26 फरवरी के दिन सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर कोटा से सवाई माधोपुर मौसाला लेकर जा रही बस पापडी गांव के पास मेज नदी की पुलिया से नीचे गिर गई, जिससे बस में सवार 29 यात्रियों में से 24 की मौत हो गई थी। इस तबाही के मंजर को लोग आज तक नहीं भूल पाए है। घटना के बाद राज्य सरकार ने मेज नदी पर हाई लेवल के पुल निर्माण का कार्य शुरू करवाया। पांच साल बाद पुलिया तो बनकर तैयार है, पुलिया की कुल लम्बाई 300 मीटर चौड़ाई 12.80 पुलिया 10 स्पान है, लेकिन वाहनों को सडक़ का इन्तजार है। नदी पर पुलिया का निर्माण हो चुका है, लेकिन पुलिया के दोनों तरफ सडक़ नहीं बन पा रही है, जिसके चलते वाहनों को पुरानी पुलिया से ही गुजरना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे से आवागमन शुरू हो चुका है, ऐसे में सडक़ पर वाहनों की कतार लगी रहती है। मेज नदी की पुरानी पुलिया संकरी होने से जाम लग जाता है। पुलिया पर एक साथ दो बडे वाहन नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में नई पुलिया से आवागमन शुरू किया जाना चाहिए।

संबंधित खबरें

किसानों को मुआवजे का इन्तजार
पापडी गांव के पास जहां से पुलिया तक सडक़ निर्माण कार्य किया जाना है, उस जमीन का किसानों को उचित मुआवजा नहीं देने को लेकर किसानों ने न्यायालय की शरण ले रखी है, किसानों की मांग है कि उनको उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलना चाहिए, तब जाकर जमीन को अधिग्रहण किया जा सकेगा। किसान पुलिया निर्माण कार्य शुरू होने से अब तक मुआवजा की मांग कर रहे हैं।
..तो मिले वाहन चालकों को राहत
पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं होने से वाहन चालकों को परेशान होना पडता है, जबसे एक्सप्रेस वे शुरू हुआ है वाहनों की कतार लगी रहती है।

जख्मों पर मरहम नही लग पाया
जानकारी के अनुसार बस हादसे के प्रत्यदर्शी पापडी के पूर्व सरपंच जगदीश वाल्मीकि, राधेश्याम मीणा अध्यापक, बनवारी सैनी लाखेरी, गिरिराज मीणा, सुरेन्द्र शर्मा आदि ने बताया कि बस हादसे के पांच वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन
अभी तक नई पुलिया से आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। अब तो वाहनों का दबाव लगातार बढता जा रहा है, लेकिन अभी तक सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
पापड़ी पुलिया का निर्माण कार्य शुरू पूरा हो चुका है, लेकिन सडक़ निर्माण कार्य में जिन किसानों की जमीन आ रही उनको मुआवजा नहीं मिला है, जिसके चलते भूमि अधिग्रहण नहीं हो पाया है। किसानों ने सडक़ निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है, जिसके चलते निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है।
हिमांशु दाधीच,अधिशासी अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग,लाखेरी

Hindi News / Bundi / पांच साल बाद भी नई पुलिया पर आवागमन शुरू नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो