scriptउपजिला चिकित्सालय में डायलीेसिस सुविधा शुरू | Patrika News
बूंदी

उपजिला चिकित्सालय में डायलीेसिस सुविधा शुरू

उपजिला चिकित्सालय में स्थापित डायलीेसिस मशीन के संचालन के लिए विभाग की ओर से विशेषज्ञ टेक्नीशियन नियुक्त कर दिया।

बूंदीFeb 26, 2025 / 04:54 pm

पंकज जोशी

उपजिला चिकित्सालय में डायलीेसिस सुविधा शुरू

उपजिला चिकित्सालय

नैनवां. उपजिला चिकित्सालय में स्थापित डायलीेसिस मशीन के संचालन के लिए विभाग की ओर से विशेषज्ञ टेक्नीशियन नियुक्त कर दिया। टेक्नीशियन ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। चिकित्सालय में सोमवार से डायलेसिस सुविधा शुरू हो गई।
उपजिला चिकित्सालय में ढाई माह से डायलीेसिस मशीन स्थापित है। चिकित्सा विभाग के निदेशालय द्वारा मशीन को संचालित करने के लिए विशेषज्ञ टेक्नीशियन व स्टाफ नियुक्त नहीं किए जाने से सवा 21 लाख की मशीन का उपयोग नहीं हो पा रहा था। मशीन स्थापित होने के बाद से ही चिकित्सालय प्रशासन डायलीेसिस मशीन के संचालन के लिए चिकित्सा विभाग के निदेशक व संयुक्त निदेशक को तकनीकी स्टाफ नियुक्त करने के लिए लगातार स्मरण पत्र लिखता आ रहा था। डायलीेसिस मशीन पहले 9 माह तक चिकित्सालय के स्टोर में पड़ी रही। एक दिसम्बर को मशीन को स्थापित किया तो ढाई माह से उसे ऑपरेट करने वाला कोई नहीं था, जिससे डायलीेसिस मशीन स्थापित होने के बाद भी मरीजों को डायलीेसिस के लिए कोटा, बूंदी व जयपुर जाना पड़ रहा था।
राजस्थान पत्रिका में 16 फरवरी के अंक में स्टाफ के अभाव में उपयोग में नहीं आ रही डायलीेसिस मशीन शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामला उठाया था। उपजिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.कृष्णकुमार प्रजापत ने बताया कि डायलीेसिस मशीन को संचालित करने के लिए लगाए टेक्नीशियन ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। चिकित्सालय में डायलीेसिस सुविधा शुरू हो गई।

Hindi News / Bundi / उपजिला चिकित्सालय में डायलीेसिस सुविधा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो