हिण्डोली थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार रात को किशोरपुरा टोल प्लाजा के पास कुछ लोगों में आपस में मारपीट की सूचना आई थी। मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि मांगरोल निवासी ओपेंद्र नागर व उसके साथियों ने जयपुर में आर्य समाज मंदिर में बड़वा निवासी नितेश नागर और किरण गुर्जर की शादी करवाई थी। कराने के बाद सभी वापिस बारां लौट रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर युवती किरण गुर्जर के किशोरपुरा टोल प्लाजा पर आकर खड़े हो गए। जैसे ही ओपेन्द्र नागर की कार टोल प्लाजा पर रुकी। उन्होंने कार पर हमला बोल दिया। उन्होंने ओपेंद्र नगर व नितेश नागर के साथ मारपीट की। वे नितेश नागर व किरण को एक कार में बिठाकर कोटा की तरफ रवाना हो गए।
बाद में पुलिस ने अपहरण व मारपीट के आरोप में काली तलाई निवासी चंद्रभान गुर्जर, कैथून निवासी भैरू शंकर गुर्जर एवं सांगोद निवासी आशीष गोचर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंप दिया। वहीं युवती को सखी वन स्टॉप सेंटर में भिजवाया गया है।