scriptसेलेब्स का पसंदीदा है ये जगह, कई फिल्मों और वेब सीरीज हो चुकी है शूटिंग, आशीष चौधरी ने खोला सबके लिए दरवाजा | Vijayran Resorts is a favorite of celebs have Ashish Chaudhary created a new identity in the hospitality industry | Patrika News
बॉलीवुड

सेलेब्स का पसंदीदा है ये जगह, कई फिल्मों और वेब सीरीज हो चुकी है शूटिंग, आशीष चौधरी ने खोला सबके लिए दरवाजा

घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। हम आपके लिए वो जगह ढूंढ कर लाएं हैं जहां फिल्मी सितारे अक्सर घूमने जाते हैं। कई सिलेबस का वह पसंदीदा जगह भी है! चलिए उसके बारे में आपको बताते हैं।

मुंबईFeb 27, 2025 / 06:56 pm

Saurabh Mall

Vijayran Resorts

Vijayran Resorts

कुछ लोग घूमने के बहुत ही शौकीन होते हैं। उन्हें जब भी समय मिलता है तो वह कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं। लेकिन इससे पहले वो लोग काफी रिसर्च भी करते हैं, जहां वह जाना चाहते हैं। इसमें बजट, लोकेशन और कम्फर्ट जोन सबसे महत्वपूर्ण होता है।
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर ठहरते हैं और उन्हें मस्ती करते देखा गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं राजस्थान के विजयरान रिज़ॉर्ट्स की। जहां आप भी जाकर आप मस्ती कर सकते हैं।

बॉलीवुड और वेब सीरीज के लिए पसंदीदा शूटिंग डेस्टिनेशन

राजस्थान की भव्य और आकर्षक मेहमाननवाजी ने हमेशा बॉलीवुड सितारों को अपनी ओर खींचा है। यहां के आलीशान महलों और लग्जरी रिसॉर्ट्स में कई बड़े आयोजनों ने सुर्खियां बटोरी हैं, चाहे वह प्रियंका चोपड़ा की शाही शादी हो या सलमान खान का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन।
इसी क्रम में अपने अनूठे आकर्षण और भव्यता के कारण, विजयरान रिज़ॉर्ट्स सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी एक लोकप्रिय स्थान बन चुका है। इस बारे में बात करते हुए, आशीष चौधरी ने बताया, “विजयरान रिज़ॉर्ट्स मेरे सपने की अभिव्यक्ति है, जहां हम दुनियाभर से आने वाले मेहमानों को एक खास अनुभव देने का प्रयास करते हैं।”
Ashish Chaudhary
Ashish Chaudhary
रिज़ॉर्ट में अब तक कई बड़ी शूटिंग्स हो चुकी हैं, जिनमें ‘मस्त्यकांड’ और ‘मिसमैच्ड’ जैसी चर्चित वेब सीरीज शामिल हैं। इसके अलावा, यह रिज़ॉर्ट बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों की पसंदीदा जगह बन चुका है। यहां रवि किशन, हनी सिंह, रणविजय सिंह और बी प्राक जैसे जाने-माने सितारे रुक चुके हैं और विजयरान रिज़ॉर्ट्स की शानदार मेहमाननवाजी की सराहना कर चुके हैं।

विजयरान रिज़ॉर्ट्स में दिखेगा परंपरा और आधुनिकता का अनूठा मेल

आशीष चौधरी ने इस लग्जरी प्रॉपर्टी को एक प्रीमियर डेस्टिनेशन के रूप में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई है। एक युवा और महत्वाकांक्षी सोच और विजन के साथ अब वह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अलग पहचान बना रहे हैं।
उनका उद्देश्य न केवल असाधारण सेवाएं देना है, बल्कि हर मेहमान को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करना है। यही वजह है कि विजयरान रिज़ॉर्ट्स आज उन लोगों की पहली पसंद बन चुका है, जो शाही आराम, आधुनिक सुविधाओं और बेजोड़ मेहमाननवाजी की तलाश में रहते हैं।
 Ashish Chaudhary-Sonu Sood
Ashish Chaudhary-Sonu Sood

विरासत और लग्जरी का एक बेहतरीन संगम

हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में यात्रा तब शुरू हुई जब अशीष चौधरी ने ऑस्ट्रेलिया से इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की। वहां से ज्ञान और आत्मविश्वास का खजाना लेकर वे अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए अपने गृहनगर जयपुर लौटे। उनकी इच्छा थी कि राजस्थान आने वाले देश-विदेश के यात्रियों को ऐसा अनूठा अनुभव मिले, जो उन्हें जीवन भर याद रहे। इसी सोच से जन्म हुआ विजयरान रिज़ॉर्ट्स का, जो विरासत और लग्जरी का एक बेहतरीन संगम है।
आशीष चौधरी गर्व से कहते हैं, “विजयरण रिसॉर्ट्स आतिथ्य परिदृश्य को बदलने के मेरे दृष्टिकोण का प्रारंभिक बिंदु मात्र है।” मैं आवासीय भूखंडों, निजी विला और रिसॉर्ट्स के साथ एक आत्मनिर्भर गांव विकसित करके अपनी महत्वाकांक्षाओं को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं, जो विलासिता और सामुदायिक जीवन का एक अनूठा मिश्रण पेश करता है।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सेलेब्स का पसंदीदा है ये जगह, कई फिल्मों और वेब सीरीज हो चुकी है शूटिंग, आशीष चौधरी ने खोला सबके लिए दरवाजा

ट्रेंडिंग वीडियो