दो साल में 30 करोड़ बढ़ गई सनी देओल की फीस? ‘जाट’ की रिलीज से पहले चर्चा गरम
Sunny Deol Jaat Fees: सनी देओल की नई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। उससे पहले एक्टर कितनी फीस ले रहे हैं वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
Sunny Deol Fees in Jaat Movie: सनी देओल (Sunny Deol) ने साल 2023 में फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) से बॉलीवुड में जबरदस्त कमबैक किया था। अब लगभग 2 साल बाद वह नई फिल्म ‘जाट’ में नजर आने वाले हैं। सनी देओल की ये फिल्म 10 अप्रैल गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म रिलीज से पहले एक्टर की फीस क्या होगी? सोशल मीडिया पर सामने आ रहा है। खबर है कि सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का आधा बजट ही अपनी झोली में ले लिया है और गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद कहा जा रहा है कि एक्टर के भाव फीस को लेकर बढ़ गए हैं।
फिल्म जाट में सनी देओल ले रहे इतने करोड़ (Sunny Deol Fees in Jaat Movie)
सनी देओल ने फिल्म ‘गदर 2’ में 20 करोड़ रुपए की फीस ली थी। गदर 2 का बजट 60 करोड़ था, लेकिन अब सोशल मीडिया पर खबर है कि उन्होंने अपनी फीस में बढ़ोतरी कर दी है। जहां जाट फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है वहीं, कहा ये जा रहा है कि गोपीचंद मालिनेनी के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ (Jaat Movie) के लिए उन्होंने 50 करोड़ की फीस ली है यानी ‘गदर 2’ के 2 साल बाद सनी देओल ने अपनी फीस दोगुनी बढ़ा दी है और जाट में 30 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं।
सनी देओल की जाट का निर्माण पुष्पा 2 मेकर्स ने किया
सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का निर्माण पुष्पा 2 (Pushpa 2) के मेकर्स ने किया है। फिल्म में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका में दिखाई देंगे। इसके साथ ही फिल्म में ‘छावा’ में कवि कलश का किरदार अदा कर चुके विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन अहम भूमिका में होंगे।
सनी देओल के फैंस बता रहे जाट होगी अगली ब्लॉकबस्टर (Sunny Deol Jaat Trailer)
फिल्म जाट के ट्रेलर को देखने के बाद ही फैंस इस फिल्म को सनी देओल के करियर की अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण साउथ फिल्म की बड़ी प्रोडक्शन कंपनी कर रही है और साथ ही फिल्म में कई साउथ स्टार्स भी हैं। ऐसे में रिपोर्ट हैं कि ‘जाट’ हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी रिलीज हो सकती है। जाट के बाद सनी देओल बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 जैसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं।