scriptShah Rukh Khan खाली कर रहे हैं मन्नत, किराए के अपार्टमेंट में होंगे शिफ्ट! | Shah Rukh Khan Leaving Mannat To Live In Rented Flat With Family | Patrika News
बॉलीवुड

Shah Rukh Khan खाली कर रहे हैं मन्नत, किराए के अपार्टमेंट में होंगे शिफ्ट!

Shah Rukh Khan House Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में गिने जाते हैं, वो मन्नत में रहते हैं, लेकिन अब उन्हें इसे खाली करना पड़ रहा है। आइए जानते हैं, क्या है पूरी कहानी

मुंबईFeb 26, 2025 / 06:07 pm

Nisha Bharti

Shah Rukh Khan House Mannat

Shah Rukh Khan House Mannat

Shah Rukh Khan House Mannat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं। उनके करोड़ों की कीमत वाले बंगले ‘मन्नत’ से लेकर लग्जरी कारों तक हर चीज उनके फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र होती है। फैंस अक्सर मन्नत के बाहर खड़े होकर इसकी एक झलक पाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब इस आइकॉनिक बंगले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला…

शाहरुख खान क्यों छोड़ रहे हैं ‘मन्नत’?

Mannat
Mannat
खबरों की मानें तो शाहरुख खान जल्द ही अपना आलीशान बंगला खाली करने वाले हैं और एक किराए के अपार्टमेंट में शिफ्ट होंगे। इतना ही नहीं उनके साथ गौरी खान, आर्यन, सुहाना और अबराम भी नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। इस खबर के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि बॉलीवुड के किंग को किराए के घर में जाना पड़ रहा है?
यह भी पढ़ें: फिल्मी है गोविंदा की लव स्टोरी, 9 वीं क्लास में हुई शुरू, लव लेटर पकड़ाने पर हुई थी शादी

क्या है इसकी वजह?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मन्नत’ में दो और मंजिलें जोड़ने का प्लान है। गौरी खान ने साल 2024 में महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण से इसकी मंजूरी ली थी। अब जल्द ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू होगा और इसी वजह से परिवार को अस्थायी रूप से शिफ्ट होना पड़ रहा है।

फैंस के बीच क्रेज हैं ‘Mannat’

शाहरुख खान के लिए ‘मन्नत’ सिर्फ एक बंगला नहीं, बल्कि उनकी मेहनत और सफलता की पहचान है। उन्होंने इसे साल 2001 में खरीदा था और तब से यह उनका ‘ड्रीम होम’ बना हुआ है। यहां तक कि फैंस के लिए भी ‘मन्नत’ किसी टूरिस्ट डेस्टिनेशन से कम नहीं है। आपको बता दें, लोग अगर मुंबई के तरफ रुख करते हैं तो मन्नत की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं।
यह भी पढ़ें: 61 साल के Govinda लेंगे तलाक? पत्नी से अलग होने पूछा सवाल तो एक्टर बोले- मैं तो…

कहां रहेंगे शाहरुख और उनका परिवार?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान ने पाली हिल्स खार वेस्ट में दो हाई-एंड डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। यह जैकी भगनानी के पिता वासु भगनानी की प्रॉपर्टी है। बताया जा रहा है कि यह डील 14 फरवरी को फाइनल हुई थी और शाहरुख इन अपार्टमेंट्स के लिए सालाना 2.9 करोड़ रुपये किराया देंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shah Rukh Khan खाली कर रहे हैं मन्नत, किराए के अपार्टमेंट में होंगे शिफ्ट!

ट्रेंडिंग वीडियो