scriptSalman Khan की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, जानिए क्या है 3:33 का कनेक्शन | Salman Khan Sikandar Teaser to release today at this special time | Patrika News
बॉलीवुड

Salman Khan की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, जानिए क्या है 3:33 का कनेक्शन

Sikandar Teaser: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज हो गया है। फैंस इसे देख काफी एक्साइटेड हैं। जानिए इसके टीजर से जुड़ी खास बातें!

मुंबईFeb 27, 2025 / 03:59 pm

Nisha Bharti

Sikandar Teaser

Sikandar Teaser

Sikandar Teaser: सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) का टीजर रिलीज हो गया है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से दर्शक इसके हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन ए. आर. मुरुगादॉस ने किया है, जबकि इसे साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

सिकंदर का टीजर

फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टीजर के रिलीज टाइम की घोषणा की। पोस्ट में लिखा गया, ”इंतजार खत्म होने वाला है! अपना रिमाइंडर सेट कर लीजिए, सिकंदर का टीजर 27 फरवरी को दोपहर 3:33 बजे रिलीज होगा।”
आपको बता दें, इससे पहले 18 फरवरी को साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें सलमान खान का इंटेंस लुक देखने को मिला था। तब से ही फैंस को उम्मीद थी कि जल्द ही फिल्म से जुड़ा कोई बड़ा अपडेट सामने आएगा और अब आखिरकार टीजर रिलीज हो गया है। आप भी देखिए टीजर:
यह भी पढ़ें: href="https://www.patrika.com/bollywood-news/sikandar-poster-salman-khan-first-look-rashmika-mandanna-movie-out-19407686" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/bollywood-news/sikandar-poster-salman-khan-first-look-rashmika-mandanna-movie-out-19407686" target="_blank" rel="noopener">Sikandar Poster: सलमान खान की ‘सिकंदर’ का जबरदस्त पोस्टर हुआ रिलीज, लोग बोले- दम है तो..

सिकंदर का 3:33 बजे की टाइमिंग का कनेक्शन

फिल्म के टीजर रिलीज टाइम को लेकर फैंस में काफी चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने सवाल किया, ”आखिर 3:33 बजे ही क्यों? क्या इस समय के पीछे कोई खास वजह है?” इस पर एक अन्य फैन ने जवाब दिया कि निर्देशक ए. आर. मुरुगादॉस का लकी नंबर 9 है। अगर 3 +3 +3 = 9 किया जाए तो यह उनके लिए शुभ अंक बनता है। इसी वजह से टीजर को 3:33 बजे रिलीज करने का फैसला लिया गया।
दिलचस्प बात यह भी है कि मुरुगादॉस ने 26 दिसंबर को जारी किए गए पहले टीजर का समय 11:07 बजे रखा था, जिसका कैलकुलेट भी 9 होता है। इससे ये साफ होता है कि वह अपनी फिल्मों से जुड़ी हर चीज में एक खास टाइमिंग अपनाते हैं।
यह भी पढ़ें: चुपके से Sikandar की एडवांस बुकिंग हुई चालू, क्या तय वक्त पर रिलीज हो पाएगी सलमान खान की फिल्म?

‘सिकंदर’ की दमदार स्टार कास्ट

सलमान खान इस फिल्म में एक दमदार और अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। उनके साथ इस बार रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा फिल्म में कई और बड़े सितारे नजर आएंगे। जिनमें- काजल अग्रवाल,सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर और किशोर शामिल हैं। फिल्म की कास्टिंग को लेकर पहले ही काफी चर्चा हो चुकी है और अब टीजर के साथ इसका लुक भी सामने आ जाएगा।

सिकंदर रिलीज डेट

सलमान खान की फिल्मों का ईद पर रिलीज होना एक परंपरा बन चुका है और इस बार भी वह फैंस को ईदी देने वाले हैं। ‘सिकंदर’ 30 मार्च 2025 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में वर्ल्डवाइड रिलीज होगी। हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान की फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म के एक्शन, कहानी और स्टारकास्ट को लेकर दर्शकों में भारी उत्साह है।

फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट

फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। ‘सिकंदर’ के टीजर रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा जोरों पर है। अब सभी की निगाहें आज 3:33 बजे होने वाले धमाके पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस टीजर में सलमान खान किस अंदाज में नजर आते हैं और यह फैंस को कितना बड़ा सरप्राइज देता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Salman Khan की ‘सिकंदर’ का टीजर रिलीज, जानिए क्या है 3:33 का कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो