वे एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान से नाराज होकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। आज हम आपके साथ वही किस्सा शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढें: Manoj Kumar Passes Away: जानें कब और कहां होगा वेटरन एक्टर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार
जब शाहरुख खान से नाराज हो गए थे मनोज कुमार
बात 2007 की है तब शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ रिलीज हुई थी, जो उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। इसी फिल्म की वजह से मनोज कुमार शाहरुख खान से नाराज हो गए थे। फिल्म में मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाली आइकॉनिक अंदाज की पैरोडी की गई थी, जो मनोज कुमार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।दायर कर दिया केस

यह भी पढें: उनके फेफड़ों में पानी भर जाता था…अरुणा ईरानी हुई भावुक और बताई Manoj Kumar के आखिरी दिनों की हालत मनोज कुमार ने शाहरुख खान और फराह खान दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर उन्होंने फराह खान और शाहरुख खान दोनों से माफी की मांग की और कहा कि उन्हें फिल्म से ये सीन हटाना चाहिए। शाहरुख ने माफी मांगते हुए ये वादा किया कि वह इस सीन को हटा देंगे।
मनोज कुमार ने कहा था-“मैं सबक सिखाऊंगा”
मगर ये वादा तब टूट गया जब फिल्म को जापान में रिलीज किया गया और वो सीन हटा नहीं था। इस पर मनोज कुमार ने फिर गुस्से में आकर कहा था, “मेरे साथ धोखा हुआ है। मुझे दुख हुआ है। मैंने उनका भरोसा किया, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि फिल्म में वो सीन जस का तस है। अब मुझे उन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। मैं उस व्यक्ति को सबक सिखाऊंगा जो मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करेगा।” कुछ समय बाद ये विवाद शांत हो गया और मनोज कुमार ने शाहरुख खान और फराह खान के खिलाफ दायर की गई शिकायत वापस ले ली।