मनोज कुमार को राजकीय सम्मान से दी जाएगी अंतिम विदाई (Manoj kumar Last Rites)
मनोज कुमार के निधन के बाद उनके अंतिम दर्शन करने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पहुंचे। धर्मेंद्र भी जिन्होंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है। साथ ही एक्टर प्रेम चोपड़ा भी मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने गए थे। वहीं, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान ने अपने सीनियर एक्टर को श्रद्धांजलि दी। ऐसे में बता दें, मनोज कुमार का अंतिम संस्कार पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा। वहीं से एक वीडियो भी सामने आया है। अंतिम संस्कार से पहले मनोज कुमार के घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर हॉस्पिटल से उनके बेटे रवाना हो चुके हैं। इसका वीडियो आया है। यह भी पढ़ें