Malaika Arora instagram: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिससे उनके फैंस के बीच हलचल मच गई। उन्होंने एक मोटिवेशनल मैसेज शेयर किया, जिसमें जिंदगी को खुलकर जीने की बात कही गई। पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं यह उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा तो नहीं। आइए जानते हैं इस पोस्ट के पीछे की कहानी।
Malaika Arora instagram मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। फोटो शेयर कर मलाइका ने लिखा कि, ”जिंदगी एक ही बार मिलती है, इसलिए वही करो जो तुम्हें खुश करे और उन लोगों के साथ रहो जो तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाएं।” इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि मलाइका अपनी जिंदगी से जुड़ी किसी गहरी बात को इशारों में जाहिर कर रही हैं। कुछ लोग इसे उनके पर्सनल लाइफ से जोड़कर देख रहे हैं।
मलाइका अरोड़ा की निजी जिंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। अरबाज खान से तलाक के बाद उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जुड़ा, लेकिन कुछ समय से दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स से फैंस उनके दिल का हाल समझने की कोशिश करते रहते हैं।
मलाइका अरोड़ा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और फिर म्यूजिक वीडियोज और आइटम सॉन्ग्स में अपनी जगह बनाई। ‘छैंया छैंया’ गाने से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली और इसके बाद ‘मुन्नी बदनाम’ जैसे गाने उनकी आइकॉनिक लिस्ट में जुड़ गए। फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा उन्होंने डांस और रियलिटी शोज में अपनी पहचान बनाई।