Madhubala की अधूरी प्रेम कहानी, शादी के करीब पहुंचा रिश्ता, धर्म बना प्यार की राह में दीवार
Madhubala Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला की खूबसूरती के किस्से पूरी दुनिया में फेमस थे। उन पर बहुत से लोग फिदा थे, लेकिन वो एक एक्टर से प्यार करती थीं, मगर उनकी ये लव स्टोरी कभी पूरी न हो सकी।
Madhubala Love Story: हिंदी सिनेमा में कई प्रेम कहानियां हैं जो अधूरी रह गईं। वेटरन एक्ट्रेस मधुबाला भी उन्हीं में से एक हैं। कहते हैं कि वो दिलीप कुमार से प्यार करती थीं, लेकिन उनसे पहले एक और एक्टर था जिन्हें वो प्रपोज कर चुकी थीं।
ये कोई और नहीं अपने खलनायकी वाले रोल के लिए जाने जाने वाले एक्टर प्रेमनाथ हैं। प्रेमनाथ और मधुबाला की लव स्टोरी बहुत कम ही लोग जानते हैं। कहते हैं कि मधुबाला का दिल सबसे पहले प्रेमनाथ के लिए धड़का था।
मधुबाला की बहन कनिज कुलभूषण इनकी लव स्टोरी के बारे में हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की है। उनके अनुसार, 1949 में फिल्म ‘बादल’ की शूटिंग के दौरान मधुबाला और प्रेमनाथ करीब आए। मधुबाला ने शूटिंग के पहले ही दिन प्रेमनाथ को फूल और एक लव लेटर दिया। प्रेमनाथ हैरान थे कि उस दौर की सबसे खूबसूरत हीरोइन ने उन्हें प्यार का इजहार किया।
प्रेमनाथ और मधुबाला मधुबाला की बहन ने बताया कि दोनों के बीच प्यार गहराता गया और उन्होंने शादी की योजना भी बना ली थी। लेकिन जब धर्म का मुद्दा सामने आया, तो चीजें बदल गईं। मधुबाला चाहती थीं कि प्रेमनाथ धर्म बदलकर उनसे शादी करें, लेकिन प्रेमनाथ ने ये शर्त स्वीकार नहीं की। इस वजह से उनका रिश्ता वहीं खत्म हो गया।
इसी दौरान मधुबाला और दिलीप कुमार की फिल्मों ने धूम मचानी शुरू कर दी। ऑनस्क्रीन जोड़ी की नजदीकियां ऑफस्क्रीन तक आ गईं। वहीं, प्रेमनाथ अपने पहले प्यार को खोकर टूट गए।
ताउम्र किया मधुबाला से प्यार
प्रेमनाथ के बेटे मोंटी के अनुसार, उनके पिता ने ताउम्र मधुबाला से मोहब्बत की। वो उन्हें कभी भूल नहीं पाए। दूसरी ओर मधुबाला ने दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद किशोर कुमार से शादी की, लेकिन जिंदगी ने उन्हें बहुत कम समय दिया। दिल की बीमारी के चलते कुछ सालों में उनका निधन हो गया।