
सीबीएफसी ने लगाए 17 कट, विवादों के बाद एडिटेड वर्जन रिलीज
फिल्म को लेकर विवाद भी जारी हैं। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने ‘एल2 एम्पुरान’ में 17 कट लगाए हैं। इसके बाद सोमवार से फिल्म का एडिटेड वर्जन सिनेमाघरों में दिखाया जा रहा है। हालांकि, तमाम विवादों और राजनीतिक बयानबाजी के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।
सबसे तेज 50 करोड़ और 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी
फिल्म के निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने दो अलग-अलग पोस्ट में दावा किया कि ‘एल2: एम्पुरान’ इस साल भारत में सबसे तेजी से 50 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई। साथ ही, ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ फिल्म भी बन गई है। फिल्म के निर्माताओं ने भी पुष्टि की कि इसने पांच दिनों से भी कम समय में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही, ‘एल2: एम्पुरान’ ने ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और 2024 में सबसे तेज़ी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई।
‘छावा’ को छोड़ा पीछे, पांच दिन में 200 करोड़ क्लब में एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘एल2: एम्पुरान’ ने अपने पहले तीन दिनों में ही 138 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, जबकि ‘छावा’ ने इतनी कमाई करने में 7 दिन लिए थे। अब, ‘एल2: एम्पुरान’ ने एक बार फिर ‘छावा’ को पीछे छोड़ते हुए 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। निर्देशक पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक पोस्ट में लिखा, “ओवरलॉर्ड ने 200 करोड़ रुपये की सीमा को स्टाइल में तोड़ दिया! EMPURAAN ने इतिहास रच दिया।”
गुजरात दंगों से प्रेरित सीन पर विवाद, फिल्म को लेकर गरमाई राजनीति
फिल्म में गुजरात दंगों से प्रेरित कुछ दृश्यों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। केरल की राजनीति गरमा गई है, और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) से जुड़े नेताओं ने फिल्म पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने ‘एल2: एम्पुरान’ देखने के बाद इसकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन पर हिंदू विरोधी एजेंडा चलाने का आरोप लगाया, जिसके चलते मोहनलाल ने माफी भी मांगी। पृथ्वीराज ने मोहनलाल की पोस्ट को शेयर किया, लेकिन खुद इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। यह भी पढ़ें
अल्लू अर्जुन बदलेंगे अपना नाम! ‘पुष्पा 2’ की बिग सक्सेस के बाद एक्टर ने चौंकाया, अंक ज्योतिष ने बजाई खतरे की घंटी?

“पृथ्वीराज को बलि का बकरा बनाया जा रहा है”- मां का बयान
पृथ्वीराज सुकुमारन की मां ने फिल्म को लेकर बढ़ते विवादों और उनके बेटे पर हो रहे हमलों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “पृथ्वी को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। पूरी टीम ने स्क्रिप्ट पढ़ी थी और साथ मिलकर काम किया था, लेकिन सिर्फ पृथ्वीराज पर आरोप लगाए जा रहे हैं।”